Home Viral खबर Siwan Viral Video: हाल- बेहाल! शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर...

Siwan Viral Video: हाल- बेहाल! शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर लगे नर्तकियों के ठुमके, दृश्य देख विभाग पर उठे गंभीर सवाल

Siwan Viral Video: शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर लगे ठुमके ने शिक्षा विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। सिवान के जिरादेई प्रखंड में स्थित एक सरकारी विद्यालय में नर्तकियों का भोजपुरी गाने पर नृत्य करना, बिहार में बहार का जिक्र करने वालों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

0
Siwan Viral Video
Picture Credit: Screen grab @FirstBiharJharkhand (सिवान में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में नृत्य करती नर्तकियां)

Siwan Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बिहार का प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले सिवान जिला से आया एक वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। सिवान वायरल वीडियो की खासियत है उसमें नजर आ रही नर्तकियां, जो शिक्षा के मंदिर में अश्लील गानों पर ठुमका लगा रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोग इस अश्लीलता से जुड़े मामले में प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। Siwan Viral Video का जिक्र कर लोग शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए विभागिय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण ने ना सिर्फ शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि प्रशासन की चुप्पी भी कईयों को खटक रही है।

शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाने पर लगे ठुमके, देखें Siwan Viral Video

पूरा मामला सिवान जिले के जिरादेई प्रखंड में स्थित भरथुआ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर का है।

Watch Video

फर्स्ट बिहार झारखंड के एक्स हैंडल से जारी किए गए सिवान वायर वीडियो में कुछ नर्तकियां बैठी हैं, तो वहीं एक नर्तकी भोजपुरी अश्लील गाने पर ठुमका लगा रही है। स्टेज के सामने एकत्रित हुए लोग नर्तकी के अंदाज पर झूम रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। हालांकि, लोग ये भूल रहे हैं कि जहां शिक्षा की लौ जलती है, वहां अश्लील गाने पर ठुमका लगाना कहां तक जायज है। Siwan Viral Video तो एक बानगी मात्र है। सरकारी स्कूल परिसरों से आए ऐसे तमाम वीडियो गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। यही वजह है कि बिहार का शिक्षा महकमा एक बार फिर सवालों के घेरे में है और कार्रवाई की मांग उठ रही हैं।

सिवान वायरल वीडियो देख शिक्षा विभाग पर उठे सवाल!

स्थानीय लोग ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमाम यूजर्स भी हैं जो वीडियो को देख बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स से लेकर स्थानीय लोगों तक का कहना है कि इस कृत्य से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं, बच्चों का नैतिक विकास भी प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि Siwan Viral Video के सुर्खियां बटोरने के बाद लोग शिक्षा विभाग की गतिविधि पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version