Home मनोरंजन खूनी खेल में डूबी Squid Game 2 सीरीज सुबह इतने बजे होगी...

खूनी खेल में डूबी Squid Game 2 सीरीज सुबह इतने बजे होगी रिलीज, क्या इस बार Lee Jung-jae तोड़ पाएंगे मौत का चक्रव्यूह

Squid Game 2 सीरीज नेटफिलिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर यूजर्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

0
Squid Game 2
Squid Game 2

Squid Game 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स (Netflix) की सबसे मशहूर और देश- दुनिया में देखी जाने वाली स्क्विड गेम का पार्ट 2 (Squid Game 2) रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस वेब सीरीज को सुबह 3 बजे नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये 7 एपिसोड के साथ आने वाली है। इस सीरीज में मौत और पैसे को बीच जंग देखने को मिलने वाली है। कोरियन एक्टर ली जंग-जे (Lee Jung-jae) एक बार फिर से प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह इस बार मौत के खेल स्क्विड गेम को खत्म करने वाली योजना बनाते हुए दिखेंगे। पहले सीजन में पैसों के लालच में फंसे इस खेल में कई सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। लेकिन इस बार इस सीरीज के लीड एक्टर इसी चक्रव्यूह को तोड़ते हुए या फिर खत्म करते हुए नजर आने वाले हैं।

Squid Game Season 2 में क्या करने वाले हैं Lee Jung-jae?

स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) का ट्रेलर लगभग एक महीने पहले आया था। जिसमें प्लेयर 456 की गेम में दोबारा वापसी होती है और वह गेम की कहानी पूरी तरह से पलटते हुए दिखते हैं। पिछले वाले सीजने से ज्यादा अच्छा और ट्विस्ट टर्न के साथ इस बार देखने को मिलने वाला है।

Watch Video

Video Credit Netflix India

साल 2021 में सीरीज की सफलता के बाद एक बार ये फिर से फैंस के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज के सभी कैरेक्टर और डायलॉग काफी अच्छे हैं। इन्होंने फैंस के बीच इसके रिलीज को लेकर काफी उत्साह बढ़ाया हुआ है। ली जंग-जे (Lee Jung-jae) इस बार इस गेम की कहानी को ही पटलने वाले हैं। अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है तो 26 दिसंबर सुबह 3 बजे इस सीरीज को देख सकते हैं।

स्क्वीड गेम सीजन 1 की IMDb रेटिंग देखने पर कर देगी मजबूर

ओरिजिनल स्क्वीड गेम सीजन 1 (Squid Game – Season 1) की IMDb रेटिंग पर नजर डालें तो इसे 10 में से 8.3 की रेटिंग दी गई है। इससे सीरीज की पोपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस डेडली सीरीज के दूसरे पार्ट से यूजर्स को काफी उम्मीदें, यही वजह है कि, वह लंबे समय से इस कोरियान सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version