Sultanpur Viral Video: एक ऐसी चमत्कारी घटना हुई है जिसे सुन पहले तो अपनी कान पर भी विश्वास नहीं होगा। दरअसल, यूपी के सुल्तानपुर जिले में स्थित फूलपुर गांव में शौचालय टंकी की खुदाई के दौरान हनुमान जी की एक प्रतिमा मिली है। इस पूरे प्रकरण को लेकर समूचे इलाके में सनसनी है और लोग अचंभित हो रहे हैं। सुल्तानपुर वायरल वीडियो से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण को लेकर इलाके में जोरों से चर्चा है। जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में गड्ढा खोदने के दौरान जमीन के भीतर से भगवान हनुमान की एक प्राचीन मूर्ति निकल आई। Sultanpur Viral Video में इस पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है। आश्चर्य की बात ये है कि आज देश-दुनिया में हनुमान जयंती की धूम है। ऐसे में Hanuman Jayanti के दिन प्रभु हनुमान जी की प्रतिमा मिलना एक अद्भुत संयोग माना जा रहा है।
Hanuman Jayanti पर टंकी खुदाई के दौरान मिली हनुमान जी की प्रतिमा देखें Sultanpur Viral Video
ट्रू स्टोरी नामक एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
Watch Video
दरअसल, सुल्तानपुर में स्थित फूलपुर गांव में शौचालय बनाने के लिए टंकी की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई में एक प्राचीन प्रतिमा मिल गई। हनुमान जयंती के दिन मिलने वाली ये प्रतिमा हनुमान जी महाराज की है। इसकी शिनाख्त हो चुकी है। Sultanpur Viral Video धीरे-धीरे इलाके में फैल गया और गड्ढे से निकले हनुमान जी की प्रतिमा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज से लोग आकर इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए आतुर नजर आए हैं। कोई इसे ईश्वरीय महिमा, तो कोई इत्तेफाक करारा देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
पुलिस की मौजूदगी में हुई मंदिर बनाने की घोषणा
जमीन का मालिकाना हक रखने वाले सुरेश पांडे ने लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कूरेभार थाने के थाना प्रभारी शारदेंदु दुबे की उपस्थिति में कहा है कि जिस स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा मिली है, वहां भव्य मंदिर बनवाया जाएगा। इस ऐलान के बाद लोगों में एक अलग उत्साह है और वे पूरे घटनाक्रम को बड़ा चमत्कार बता रहे हैं। हनुमान जयंती के दिन सुर्खियां बटोर रहे Sultanpur Viral Video को लोग तेजी से साझा करते हुए इसे शुभ संकेत मान रहे हैं।