Home मनोरंजन Tejashwi Prakash के खास फेशियल मसाज से बूढ़ापा भागता है कोसो दूर,...

Tejashwi Prakash के खास फेशियल मसाज से बूढ़ापा भागता है कोसो दूर, 30 के बाद खुद को ऐसे रखें जवान

Tejashwi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने फेस के ग्लो के लिए खास तरह की मसाज करती हैं। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी करके दिखाया भी था। अगर आप भी बढ़ती हुई उम्र पर लगाम लगाना चाहते हैं तो इस खास तरह के मसाज को आ जमा सकते हैं।

Tejashwi Prakash
Tejashwi Prakash: Picture Credit: Google

Tejashwi Prakash: तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। वो नागिन 7 के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिख रही हैं। अपनी क्यूट हरकतों से वो फैंस का दिल चुरा रही हैं। 32 साल की तेजस्वी प्रकाश अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। उनका फ्लो लेस मेकअप हो या फिर त्वचा हर किसी की खूब तारीफ होती है। लेकिन क्या आपको पता है, तेजस्वी 30 साल की होने के बाद किस तरह से अपनी त्वचा को जवान रखती हैं? इसके लिए वो खास तरह का फेशियल मसाज करती हैं।

Tejashwi Prakash का फेशियल मसाज कैसे करें?

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक बार अपने फैंस के लिए एक खास तरह का फेशियल मसाज का वीडियो शेयर किया था।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: sonyverma-v8j

इसमें वो अपने चेहरे पर मसाज करते हुए बता रही थी कि,कैसे वो अपने दोनों हाथों से की उंगलियों की मदद से चेहरे के अपर और लोअर पार्ट पर मसाज करती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो तो आता ही इसके साथ ही ये एक एंटी एजिंग की तरह काम करता है। वीडियो में देख सकते हैं कि, कैसे वो अपने दोनों हाथों से की उंगलियों की मदद से चेहरे के अपर और लोअर पार्ट पर मसाज करती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो तो आता ही इसके साथ ही ये एक एंटी एजिंग की तरह काम भी करता है। फेस की हेल्थ के लिए ये बहुत बेस्ट है।

फेस की मसाज के फायदे

आपको बता दें, चेहरे की मसाज करने से बढ़ती हुई उम्र का असर कम दिखता है। ये त्वचा के अंदर ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को पहुंचाती है। वहीं, कोलेजन को बढ़ाती और चेहरे की झुर्रियां कम होती है। ये फेस को रिलेक्स करके स्ट्रेस को कम करता है। वहीं, फेस की गंदगी को भी बाहर निकालता है। वहीं, स्किन को जवां और चमकदार बनाता है। ये फेस को डिटॉक्सिफाई करता है। फेस की मसाज के लिए आप फेशियल ऑयल, सीरम और क्रीम से कर सकते हैं। फेस की मसाज रात के समय कर सकते हैं।

Exit mobile version