Home Viral खबर Telangana Viral Video: वाह रे नारीशक्ति! रेलवे ट्रैक पर लड़की ने फिल्मी...

Telangana Viral Video: वाह रे नारीशक्ति! रेलवे ट्रैक पर लड़की ने फिल्मी अंदाज में दौड़ाई कार, देखें फिर क्या हुआ?

Telangana Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वो ट्रेन की पटरी पर कार को दौड़ा रही है। युवती की इस हरकत पर जब लोगों की नजर पड़ी तो वो दंग रह गए।

Telangana Viral Video
Telangana Viral Video: Picture Credit: News24 x

Telangana Viral Video: पापा की परियों की आज से पहले आपने एक से बढ़कर एक सिर घुमा देने वाली हरकतें देखी होंगी, लेकिन यकीन मानिए ये सबसे अलग और जानलेवा है। क्योंकि इसमें एक लड़की ने ट्रेन की पटरी पर ही कार को दौड़ा दिया। ये घटना तेलंगना की बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक पर जब लोगों ने गाड़ी को इस तरह से दौड़ते हुए देखा तो उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो वायरल हो गया।

पापा की परी ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार

युवकी के द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो अब Social Media पर वायरल हो रहा है। Viral Video को एक्स पर News24 ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, लोगों ने बचाई जान। मामला तेलंगाना के शंकरपल्ली का है। महिला को पकड़ कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन की पटरी पर एक सिल्वर कलर की कार दौड़ रही है। वहीं, वीडियो के दूसरे फ्रेम में कुछ लोग लड़की को पटरी से हटाते हुए दिख रहे हैं। जान बचाने आए लोगों पर ही लड़की चिल्ला रही है। स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से सड़क पर बड़ा हादसा टल गया। लेकिन ये घटना वायरल हो गई।

Telangana Viral Video देख यूजर बोला मरने देते..

इस वीडियो को एक्स पर 26 जून यानी की आज ही पोस्ट किया गया है। इस पर 48000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मरने देते एक बीमारी कम होती देश से’। दूसरा लिखता है, ‘सड़कों पर जाम होता है बस यही रास्ता खाली मिलता तो चला दी ओवर स्पीड का चालान करो जाने दो’। तीसरा लिखता है, ‘इतने तेजस्वी ड्राइवर है हमारे भारत में भारत रत्न के लिए नामांकित कराया जाय’ । वीडियो को देख यूजर्स काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version