Tirumala Temple Viral Video: सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला मंदिर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में एक संदिग्ध हजरत की टोपी पहनकर युवक मंदिर परिसर के भीतर जुमे की नमाज अदा करता नजर आ रहा है। नमाज अदा करने की इस शैली पर सवाल उठ रहे हैं और तिरुमाला टेम्पल वायरल वीडियो देख लोगों का खून खौल रहा है। ऐसे ही एक यूजर राहुल शिवशंकर ने Tirumala Temple Viral Video के तार पहलगाम आतंकी हमला से जोड़ दिए हैं। कहा जा रहा है कि जब बीते कुछ ही दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया, तो फिर ऐसी हरकत उकसावे भरी चाल हो सकती है। फिलहाल खबर है कि तिरुपति तिरुमाला ट्रस्ट ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
हजरत की टोपी लगाए शख्स ने मंदिर परिसर में अदा की नमाज, देखें Tirumala Temple Viral Video
तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Watch Video
राहुल शिवशंकर नामक एक्स हैंडल यूजर द्वारा जारी किए गए तिरुमाला टेम्पल वायरल वीडियो में एक शख्स को हजरत की टोपी लगाए देखा जा सकता है। शख्स देखते ही देखते मंदिर परिसर में जुमे की नमाज अदा करता नजर आ रहा है। तिरुमाला मंदिर से आए इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मची है। इस पूरे घटाक्रम को धार्मिक उकसावे के रूप में देखा जा रहा है। Tirumala Temple Viral Video का संज्ञान लेते हुए तिरुपति तिरुमाला ट्रस्ट (TTD) ने जांच शुरू कर दिए हैं। टीटीडी के साथ प्रशासन संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे तलाशने में जुट गया है, ताकि उसके इरादे जाने जा सकें। टीटीडी इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और जांच-पड़ताल का दौर जारी है।
तिरुमाला टेम्पल वायरल वीडियो देख पहलगाम हमले से तार जोड़ रहा यूजर
इस पूरे घटनाक्रम के तार पहलगाम आतंकी हमले से जोड़े जा रहे हैं। राहुल शिवशंकर नामक यूजर ने Tirumala Temple Viral Video को साझा करते हुए लिखा है कि “ये उकसावे भरा कदम है खासकर तब जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला हुआ है। टीटीडी विजिलेंस नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान कर जांच करे और मामले को गंभीरता से देखे।” फिलहाल तिरुमाला टेम्पल वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश से इतर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियों का विषय बना है और इस पर चर्चा हो रही है।