Home मनोरंजन Urfi Javed: वरदान से कम नहीं! दम तोड़ती चेहरे की ड्राई स्किन...

Urfi Javed: वरदान से कम नहीं! दम तोड़ती चेहरे की ड्राई स्किन के लिए उर्फी का केला मास्क है अव्वल? चुटकियों में मिल सकता है हाइड्रेटेड ग्लो

Urfi Javed: सर्दियों में दम तोड़ती चेहरे की ड्राई स्किन के लिए उर्फी जावेद ने केले के साथ अन्य चीजों को मिलाकर एक खास तरह का फेस पैक बनाया। जिससे चंद मिनटों में उनका चेहरा खिल उठा।

Urfi Javed
Picture Credit: Urfi Javed इंस्टाग्राम

Urfi Javed: अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने वाली उर्फी जावेद ने पहली बार अपनी ग्लोइंग स्किन का राज खोला है। उन्होंने ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने का एक ऐसा फॉर्मूला अपने फैंस के बीच शेयर किया है, जिसे देख लोग दंग हैं। इतना ही नहीं उनका केले से बना ये मास्क तुंरत ग्लो भी देता है। अगर आपके चेहरे की स्किन भी दम तोड़ रही है तो Urfi Javed का ये खास Face Mask बना सकते हैं और फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं।

Dry Skin के लिए Urfi Javed ने बना डाला खास Face Mask

Urfi Javed ने अपनी फेस की स्किन को चमकाने के लिए केले, Avocado और ओट्स को एक साथ पीसकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लिया। इसके बाद अपने चेहरे पर सूखने तक लगाकर रखा। जब ये खास तरह का पैक सूख गया तो उन्होंने साफ पानी से धो दिया। इसके बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर ऐसा निखार आया कि, देखने वाले दंग रह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्फी खुद भी इस चमत्कारी फेस पैक के रिजल्ट की तारीफ कर रही हैं। आप भी इस मौसम में उर्फी का खास पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।

उर्फी जावेद के स्पेशल Face Mask फैंस को आ रहा पसंद

सोशल मीडिया की जान और शान उर्फी ने इस खास वीडियो को urf7i इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 जनवरी को अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ” मैं अपनी त्वचा की देखभाल के नुस्खों को छिपाकर नहीं रखूंगी। छुट्टी से लौटने के बाद यह मेरा पसंदीदा फेस मास्क है! तुरंत हाइड्रेशन! जादू की तरह काम करता है!” लेकिन थोड़ी ही देर में इस पर 13000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वही, यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘तुम परी की तरह सुंदर हो’। दूसरा लिखता है कि, ‘बहुत -बहुत धन्यवाद टिप्स शेयर करने के लिए’।

Exit mobile version