सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरसेफ हनीमून सर्विस एजेंसी! क्या दरवाजा खोलकर रोमांस करेगा कपल? सोनम रघुवंशी...

सेफ हनीमून सर्विस एजेंसी! क्या दरवाजा खोलकर रोमांस करेगा कपल? सोनम रघुवंशी ने बनाया ऐसा माहौल कि खौफ में जा रही दुनिया, वीडियो हुआ वायरल

Date:

Related stories

Viral Video: घटनाएं हो जाती हैं लेकिन उनका छाप ऐसे छूटता है कि देश-दुनिया के लिए सबक का विषय बन जाता है। मेघालय में राजा रघुवंशी की हुई हत्या भी इसी से जुड़ी है। सोनम रघुवंशी ने ऐसे षड़यंत्र रचकर अपने पति को रास्ते से हटाया कि ये नए-नवेले कपल के लिए खौफ का विषय बन गया है। इसी से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें सेफ हनीमून सर्विस एजेंसी का दावा करते कुछ लोगों को देखा जा सकता है। Viral Video में सुरक्षाकर्मी की भूमिका निभा रहे कुछ लोग कपल को दरवाजा खोलकर रोमांस करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। कथित सुरक्षाकर्मी खुद ही दूध का स्वाद लेते हैं फिर पति को देते हैं। तंज से भरे इस वायरल वीडियो ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है और सोनम रघुवंशी एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में है।

हनीमून सर्विस एजेंसी की कपल से खास अपील, देखें Viral Video

हार्दिक भावसर नामक एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में सेफ हनीमून सर्विस एजेंसी से जुड़े कुछ नौजवान नजर आ रहे हैं।

Watch Video

तंज से भरे इस वायरल वीडियो में कथित सुरक्षाकर्मी नए-नवेले कपल को हनीमून पर सुरक्षा दे रहे हैं। वायरल वीडियो में कपल को होटल के कमरे में एंट्री करते देखा जा सकता है। उससे पहले सर्विस एजेंसी के लोग कमरे का चप्पा-चप्पा छान मारते नजर आ रहे हैं। इसके माध्यम से सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। फिर जैसे ही कपल अंदर एंट्री करता है कि एक कथित सुरक्षाकर्मी कपल को दरवाजा खोलकर रखने की सलाह देता है। फिर दूध का स्वाद भी पहले खुद ही लेता है और कपल से लाइट ना बंद करने की बात कहता है। Viral Video में ये सब कुछ होते देखा जा सकता है। फिर गुस्साई महिला होटल मालिक के पास पहुंचती है और इसकी शिकायत दर्ज कराती है। इसके बाद Viral Video की पोल खुलती है।

कथित सेफ हनीमून सर्विस एजेंसी से जुड़े लोग फिर होटल मालिक को अपना प्लान एक्सप्लेन करते नजर आते हैं। इस दौरान वे कहते हैं कि यदि हनीमून के बाद सुरक्षित लौटना है तो हमे सेवा का अवसर जरूर दें। इसे तंज के रूप में पेश किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय गए थे। इस हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम पर आरोप लगा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। यही वजह है कि अब इस Viral Video की मदद से तंज कसा जा रहा है और लोगों के बीच एक मनोरंजन से जुड़ा कंटेंट पहुंचाया जा रहा है।

वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स

मामला भले ही तंज या व्यंग्य से जुड़ा है, लेकिन यूजर्स इसे रियल टाइम से रिलेट कर रहे हैं। दरअसल, सोनम ने जैसे हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी को निपटाया है, ये कईयों को खटक रहा है। आधुनिक समय में कैसे एक के बाद एक कई ऐसे मामले आए जिसमें अवैध संबंध शादीशुदा जीवन के लिए काल बन गया। यही वजह है कि इस Viral Video के माध्यम से लोगों के बीच एक व्यंगात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है और मनोरंजन से भरा कंटेंट बनाया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories