Home Viral खबर Viral Video: रील का ऐसा भूत की भाभी ने भैंस को ही...

Viral Video: रील का ऐसा भूत की भाभी ने भैंस को ही बना दिया कुर्सी, नारी शक्ति के तूफानी ठुमके देख पीट लोगे सिर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भाभी का डांस वायरल हो रहा है। वह भैंस पर बैठी हुई है और फिर जमीन पर उतरकर ठुमके लगाना शुरु कर देती है। महिला की ये हरकत लोगों को हैरान कर रही है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: rareindianclips x

Viral Video: लोगों के अंदर रातों-रात Social Media Influencers बनने का भूत कुछ इस कदर सवार हो चुका है कि, वो कुछ भी करने को तैयार हैं। कई बार वीडियो के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देते हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसी हरकत करते हैं जिन्हें देखकर अफसोस के साथ हंसी भी आती है। ये Bhabhi Dance Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक भाभी मुंह ढक कर भैंस के ऊपर बैठी हुई है और फिर जमीन पर उतर के कूद-कूद कर डांस करने लग जाती है। इस डांस वीडियो को देख लोगों को गुस्सा आ रहा है।

भैंस को बनाया महिला ने डांस का अड्डा

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर rareindianclips नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो किसी गांव का लगता है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक महिला भैंस की पीठ पर बैठी होती है। इसके बाद वो अचानक से जमीन पर उतरकर डांस करना शुरु कर देती है।भैंस के सामने जिस तरह से वो डांस कर रही है, उसे देख बेजुबान भी दंग है। उसे समझ नहीं आ रहा है उसके साथ ये क्या हो रहा है? महिला ने अपने फेस को कवर किया हुआ है और वो कूद-कूदकर डांस कर रही है।

Viral Video देख यूजर्स हुए दंग

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 1 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब तक भैंस के आगे बीन बजती थी अब डांस भी शुरु हो गया है’। दूसरा लिखता है, ‘ये रील वाली बीमारी शहर से निकल कर गाव में पहुँच गयी है अब भैस को कौन बचाएगा’। तीसरा लिखता है, ‘खत्म है समाज , हो गया THE END।’ इस महिला के डांस पर यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version