Viral Video: आम तौर पर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म को स्क्रॉल करें, तो अवैध संबंध से जुड़ा एकाद मामला नजरों से यूं गुजर ही जाता है। कई ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं जहां अवैध संंबंध के शक में या पुख्ता होने पर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। इस फेहरिस्त में एक और मामला जुड़ा गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे एक वायरल वीडियो में महिला अपने पति को दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों धर लेती नजर आ रही है। Viral Video में आगबबूला हुई महिला अपने पति को लताड़ लगाने के साथ दूसरी औरत को भी ताने चदे रही है। अंतत: अपनी पति की हरकत से तंग आकर महिला ऐसा ऐलान करती हैं कि उसका पति भी शायद दंग रह जाए। महिला द्वारा अपने पति को सिखाए गए सबक से जुड़े इस प्रकरण को लेकर खबरें बन रही हैं।
रूम के भीतर पति को दूसरी औरत संग रंगे हाथों पकड़ने वाली महिला का अंदाज, देखें Viral Video
घर के कलेश नामक एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में अवैध संबंध से जुड़े इस प्रकरण को देखा व समझा जा सकता है।
Watch Video
यूजर के मुताबिक महिला ने अपने पति को कमरे में दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद बहसबाजी का दौर शुरू हुआ और पत्नी अपने पति को जलील करने लगी। इस दौरान दूसरी महिला को ताने भी दिए लेकिन इसका कुछ खास असर होता नहीं नजर आया। पीड़ित महिला का पति ही दूसरी औरत को साथ लेकर जाने की बात करते कैमरे में कैद है, जिसके बाद आगबबूला होकर महिला अपना आपा खोती नजर आ रही है। Viral Video के अंत में पत्नी अपने पति की हरकत देखकर कहती है कि मैं इसे छोड़ने का फैसला लेती हूं। शादी तोड़ने का ऐलान करने वाली पत्नी की ये बातें सुनकर शायद उसके पति को भी एक पल के लिए एहसास नहीं हुआ होगा। अब ये प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स!
कई ऐसे यूजर्स हैं जो इस Viral Video को देख खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर रमन राज लिखते हैं कि “अरे यार फिर से वही कलेश पति, पत्नी और वो।”
पांडे ऑन एक्स नामक यूजर लिखते हैं कि “कोई किसी से कम नहीं है। ना मर्द ना औरत। सब धोखा दे रहे हैं एक-दूसरे को।”
वहीं अर्चना सिंगरौल लिखती हैं “ये जनरेशन ही खराब है।” फिलहाल ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी जमकर चर्चा हो रही है।