Home Viral खबर Viral Video: मजबूर या लापरवाह! सोते हुए मासूम को बाइक के पीछे...

Viral Video: मजबूर या लापरवाह! सोते हुए मासूम को बाइक के पीछे बैठाकर चलाते बाप को देख यूजर्स के खून में लगी आग, वीडियो देख आप क्या कहेंगे?

Viral Video: सोशल मीडिया पर बाइक और सोते हुए बच्चे को संभालते एक पिता के वायरल वीडियो की काफी चर्चा है. इसे देखने के बाद कुछ लोग इस आदमी को बेवकूफ, मजबूर और लापवाह कह रहे हैं.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Sanket Upadhyay x

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पिता का वायरल वीडियो बहस का विषय बना हुआ है. दरअसल, इसमें एक आदमी अपने मासूम बच्चे को बाइक के पीछे बैठाए हुए है. इस दौरान बच्चा सो जाता है. बच्चे को इस स्थिति में संभालने के लिए पिता कुछ ऐसा कर देता है. जिसके बाद ये यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं देने लग जाते हैं. ये घटना कब और कहां की है इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन ये वायरल वीडियो काफी प्रभावित कर रहा है. कुछ लोग इस पिता को लापरवाह बता रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे मजबूर बता रहे हैं.

बाइक और बच्चे को संभालता पिता हुआ वायरल

इस Viral Video को Sanket Upadhyay नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, एक पिता.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पिता ने अपने बच्चे को बाइक के पीछे बैठाया हुआ है. इस दौरान बच्चा सो जाता है. सोए हुए बच्चे को संभालने के लिए पिता एक हाथ से मोटर साइकिल चला रहा है. इसके साथ ही अपने दूसरे हाथ से बच्चे को टाइट से पकड़ा हुआ है. चलती हुई बाइक पर बच्चे को संभालने के इस तरीके को देख यूजर्स की राय बंट गई है. इस वीडियो को देख आपको क्या लग रहा है? इसके बारे में कमेंट में बताएं लेकिन, यूजर्स इस पिता को देख क्या कह रहे हैं, चलिए जानते हैं.

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 17 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बाइक और बच्चे को संभालते इस आदमी के वीडियो को देख एक यूजर लिखता है कि, ‘मजबूर या लापरवाह पिता’। दूसरा लिखता है कि, ‘अपने आगे बैठा कर चला लेता तो बच्चा सेफ रहता . तीसरा लिखता है कि, ‘पिता तो पिता होता है।वो अपनी संतान के लिए कितने कष्ट सहता है इसका अंदाजा सिर्फ एक पिता ही बता सकता है। आज कल के कुछ बच्चे कहते आप ने मेरे लिए किया क्या है लेकिन पिता अपने बच्चो के लिए खुद की जान का परवाह किए बिना सब कुछ करने का प्रयास करता हैट।

Exit mobile version