Viral Video: नया साल का आज पहला दिन है. ऐसे में सभी लोग पार्टी कर रहे हैं. इस बीच एक पति को भी New Year का जश्न मनाना था लेकिन , उसे समझ नहीं आ रहा था कि बीवी को कैसे साइड किया जाए? लेकिन तभी उसके दिमाग में तुरंत आइडिया आता है और वह कुछ ऐसा कर जाता है कि, उसकी बीवी को पता भी नहीं चलता और उसका काम भी हो जाता है। अब यही Husband and Wife Video लोगों को पसंद आ रहा है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
New Year की पार्टी के लिए पति ने पत्नी से छुटकारा पाने की निकाली अनोखी तरकीब
इस मजेदार पति और पत्नी के वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पति सिर झुका कर बैठा होता है.
Watch Video
उसकी बीवी पूछती है क्यों परेशान हो रहे है। इस पर पति बोलता है कि,मैं नहीं चाहता की New Year पर हमारी लड़ाई हो. इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं कहीं, बाहर चला जाऊं. इस पर पत्नी बोलती है कि, कहीं नहीं जाना चुपचाप घर पर रहो और नया साल मनाओ . इस पर पति बोलता है कि, ऐसा करो तुम कहीं बाहर चली जाओ. ये सुनते ही उसकी पत्नी खुश होती है और बाहर चली जाती है. पति तुरंत अपने दोस्त को फोन लगाता है और बोलता है कि, काम हो गया.
Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?
इस वायरल वीडियो को jims_kash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे लोगों ने वीडियो को शेयर किया है और कमेंट भी किए हैं. एक यूजर लिखता है कि, “वाह क्या आइडिया है”. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता “है. वहीं, तीसरा यूजर लिखता है कि, “उतर गई बाटली में.”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।