Home Viral खबर Viral Video: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं! बेजुबान बकरी को तंग करना बच्चे...

Viral Video: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं! बेजुबान बकरी को तंग करना बच्चे को पड़ा महंगा, खतरनाक प्रहार से हाल हुआ बेहाल

Viral Video: बकरी को छेड़ने के चक्कर में बच्चे ने आफत बुला ली और उसके बाद जो हुआ उसे देख आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि तंग आकर बकरी ने बच्चे को बनाया निशाना।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From @musafir_vj

Viral Video: कहते हैं बेजुबान जानवर को बिना बात छेड़ने पर आप अपनी जान आफत में डालते हैं क्योंकि इस बात का शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उन्हें तंग करने के चक्कर में आप अपनी मुसीबत को न्योता दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ Animal Viral Video में जहां एक बच्चे को बकरी को तंग करना भारी पड़ गया। बकरी ने जवाब में बच्चे की हालत टाइट कर दी। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि बच्चे ने बकरी को छेड़ कर ही गलती कर दी उसे ऐसा करना ही नहीं चाहिए था। आइए देखते हैं वीडियो को।

Viral Video में बकरी को आया बच्चे पर गुस्सा

इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि बच्चा पहले बकरी को तंग करता है। इस दौरान उसे इस बात की खबर नहीं होती है कि बकरी शायद गुस्सा भी हो सकती है। इस चीज से बेखबर वह छोटा बच्चा बकरी को लगातार छेड़े जा रहा था। Viral Video में लगातार तीन बार बकरी को तंग करने के बाद छोटा बच्चा अपनी तरफ से तो मजे ले रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि अगले ही पल बकरी उस पर अटैक करने वाली है। एनिमल वायरल वीडियो में हुआ कुछ ऐसा कि बकरी ने भी धाबा बोल दिया और ऐसे में जान बचाने के लिए बच्चा भागता दिखा।

Viral Video का अंत देख रह जाएंगे दंग

वायरल वीडियो का अंत आपको हैरान कर देगा क्योंकि बकरी बार-बार तंग होने पर बच्चे पर अचानक अटैक कर देती है। एक के बाद एक वार कर बच्चे की हालत टाइट कर देती है। वीडियो के अंत में बच्चा बिलख-बिल कर रोते हुए दिखाई देता है और ऐसे में उसे निश्चित तौर पर नानी याद आ गई होगी। यह सच है कि बकरी को छेड़ने के चक्कर में उसने खुद आफत मोल ले ली।

@musafir_vj X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को वैसे तो 2500 से ज्यादा ही व्यूज मिले हैं लेकिन इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है और उन लोगों को सीख देने के लिए काफी है जो बेवजह जानवरों को छेड़ते हैं।

Exit mobile version