Home Viral खबर Viral Video: जवानी के जोश में लड़के ने दोस्तों संग लगाई शर्त...

Viral Video: जवानी के जोश में लड़के ने दोस्तों संग लगाई शर्त , ऋषिकेश में युवक के डूबने का वीडियो डरा रहा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वह पानी में डूब रहा है। बताया जा रहा है कि, उसने दोस्तों संग शर्त लगाई थी। जो कि, उसे भारी पड़ गई।

0
Viral Video
Viral Video: Credit: x bhUpi Panwar

Viral Video: गर्मियों का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग घूमने फिरने के लिए उत्तराखंड की खूबसूरत जगह ऋषिकेश जाते हैं. यहां पर नदी और गंगा के पानी का आनंद लेते हुए नहाते हैं. लेकिन कभी-कभी यहां पर पहुंच कर मजे करना या फिर टशन दिखाना भारी पड़ जाता है जिसकी वजह से जान तक पर बन आती है. एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है. इसमें एक लड़का शर्त के चक्कर में अपनी पानी में डूब गया. उसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी खतरनाक है.

शर्त के चक्कर में डूब गया लड़का

इस वायरल वीडियो को एक्स से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का पानी में तैर रहा है.

इस दौरान वह काफी आगे निकल जाता है. उसके दोस्त वीडियो बना रहे हैं. उसके साथ इतना हंसी मजाक कर रहे हैं . वीडियो में देखा जा सकता है कि, आगे जाकर वह हाथ पर फेंकने लग जाता है और डूबता हुआ दिख रहा है. घटना कब और कहां की इसकी तो कुछ आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो के कैप्शन से लग रहा है कि, यह ऋषिकेश का है. लड़का पानी में डूब गया या जिंदा है इसकी भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?

इस वायरल वीडियो को bhUpi Panwar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा, जहां हरियाणा के युवकों में गंगा नदी तैरकर पार करने की शर्त लगाई गई। जिसके बाद युवक गंगा नदी में तैरने की कोशिश करते-करते नदी में डूब गया। वीडियो को 28 अप्रैल को अपलोड किया गया था. इस पर 1 लाख 32000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर काफी सारे कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, बहुत तेजी ठीक नहीं होती है. दूसरा लिखता है, नहर में नहाने का घमंड जब नदियों में जाएंगे तो यही होगा,

Exit mobile version