Home Viral खबर Viral Video: 10 हजार के लहंगे ने शादी में करवाई लड़की की...

Viral Video: 10 हजार के लहंगे ने शादी में करवाई लड़की की घनघोर बेइज्जती, देखें कैसे झटके से फटा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ,लहंगा 10,000 का था लेकिन शादी में अचानक से ये नीचे से फट गया. जिसके बाद लड़की की काफी बेइज्जती हो गई.

viral video
viral video: Picture Credit: life_is_easy2329 इंस्टाग्राम

Viral Video: कभी-कभी ऑनलाइन मंगवाया हुआ सामान इंसान की ऐसी बेइज्जती करवा देता है कि, उसे समझ ही नहीं आता कि, वह अब क्या करें? दरअसल एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है . खबरों के माने तो लड़की ने 10,000 का लहंगा ऑनलाइन मंगाया था लेकिन शादी में इस लहंगे ने उसकी ऐसी घनघोर बेइज्जती करवाई जिसके बाद बेचारी को मुंह छुपा कर वहां से भागना पड़ गया. यह वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद आपको भी लहंगा खरीदते हुए खौफ आ जाएगा.

शादी में लड़की के लहंगे ने करवा दी बेइज्जती

इस Viral Video को life_is_easy2329 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन के ऊपर लिखा हुआ है “10000 का लहंगा ऑनलाइन मंगवाया था”.

Watch Video

यह वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही लड़की स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन से मिलने के लिए चलती है उसके लहंगे के अंदर के लेयर फट जाती है. वह पूरा खुल जाता है जिसके बाद एक लड़का उसे खींचता हुआ नजर आ रहा है .मेहमानों के सामने लकड़ी की ऐसी बेइज्जती होती है कि उसे स्टेज छोड़कर भागना पड़ जाता है. यह वीडियो कब और कहां का है? इसी कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है.

Viral Video देख यूजर्स हंस रहे

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है .वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. लहंगा को लेकर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है “मीशो से मंगवाया होगा” तो वहीं, कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर हंस रहे हैं मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Exit mobile version