Home Viral खबर ‘जिस दिन हम 80 करोड़ हो गए वो आवाज नहीं..,’ मौलाना के...

‘जिस दिन हम 80 करोड़ हो गए वो आवाज नहीं..,’ मौलाना के बयान से सोशल मीडिया पर जलजला; Viral Video देख आपा खो रहे यूजर्स

एक Viral Video में मौलाना रशीदी का मुस्लिम डेमोग्रेफी को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों का विषय बना हुआ है। मौलाना रशीदी वायरल वीडियो में मुसलमानों की तादाद को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं। मौलाना के इस बयान को सुन कर यूजर्स आपा खोते व प्रतिक्रिया देते देखे जा सकते हैं।

Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Viral Video: एक ऐसा सोशल मीडिया पर जलजला लेकर आया है जिसे सुन यूजर्स आपा खो रहे हैं। सांप्रदायिक बयान आम तौर पर भड़काऊ होते हैं, और यही वजह है कि इनकी पहुंच दूर तलक हो जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसे ही बयान से जुड़ा वायरल वीडियो साझा किया गया है। Viral Video में मौलाना साजिद रशीदी को डेमोग्राफी व मुसलमानों की आबादी को लेकर अपना पक्ष रखते सुना व देखा जा सकता है। वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी कह रहे हैं कि जिस दिन हम 80 करोड़ हो गए वो आवाज नहीं उठा पाएंगे। यहां वो का आशय हिंदू समुदाय के लिए जो भारत में बहुसंख्यक माना जाता है। एक्स प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देख यूजर्स अपना आपा खोते और प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

मौलाना रशीदी के विवादित बयान से जुड़े Viral Video में डेमोग्रेफी का जिक्र

एक्स पर यदि आपकी सक्रियता होगी, तो निश्चित रूप से एक वीडियो आपकी नजरों से होकर गुजरा होगा।

Watch Video

अमिताभ चौधरी नामक यूजर के हैंडल से साझा किए गए वीडियो में एक मौलाना को मुसलमानों की आबादी पर अपना पक्ष रखते सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहे मौलाना की पहचान साजिद रशीदी के रूप में हुई है जो AIIA संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है।

मौलाना का कहना है कि “हिंदुस्तान में मुसलमान अब थोड़ी तादाद में नहीं है। यहां कम से कम 40 करोड़ मुसलमान हैं। अगर आज जनगणना हो तो यकीनी तौर पर बढ़ी संख्या दिख जाएगी। आपने भी ये बयान सुने होंगे कि डेमोग्रेफी बदल गई, मुसलमान जहां रहता है वहां हिंदू का रहना मुश्किल हो जाता है। ये बयान इसलिए भी सही है कि डेमोग्रेफी चेंज ना होने दो। उनकी बराबरी तो करो। हम 80 करोड़ तो हो जाए। उनके यहां तो हम दो हमारे दो का कंसेप्ट है, मुसलमान के यहां नहीं है न। आप क्यों उस कंसेप्ट पर अमल कर रहे हो। आप तो जब 80 करोड़ हो जाएं, इनके बराबर हो जाएं हम, फिर ये आवाज नहीं निकालेंगे। सब बैलेंस हो जाएगा।” Viral Video में मौलाना रशीदी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

वायरल वीडियो देख आपा खो रहे तमाम यूजर्स

ऐसे तमाम यूजर्स हैं जो आपा खोते हुए अमर्यादित शब्दों में मौलाना रशीदी को निशाने पर ले रहे हैं। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाएंगे, तो ऐसे तमाम यूजर्स की प्रतिक्रिया नजर आएगी। हम ऐसे अमर्यादित कमेंट या टिप्पणी को यहां संलग्न नहीं कर सकते हैं। संक्षिप्त तौर पर इतना बता सकते हैं कि इस Viral Video को देख यूजर्स को जनसंख्या नियंत्रण बिल और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की याद जरूर आ रही है। यूजर्स गृह मंत्री से लेकर सरकार में शामिल अन्य तमाम जिम्मेदारों को मेंसन कर सवाल पूछ रहे हैं और ऐसे बयान देने वाले पर कार्रवाई की बात कर रहे है। फिलहाल हम ये स्पष्ट कर दें कि 1 मिनट 7 सेकेंड का ये वीडियो कब और कहां का है, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है। खबर सिर्फ वायरल वीडियो में कही गई बातों के आधार पर लिखी गई है।

डिस्क्लेमर– डीएनपी इंडिया/लेखक इस वायरल वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि या समर्थन नहीं करता है। ये खबर वीडियो में दिए बयान के आधार पर लिखी गई है।

Exit mobile version