Viral Video: बेटे के बड़े होने के बाद घरवालों को लगता है कि, अब बहू लायी जाए ताकि घर के खाने और काम का आराम हो जाए. लेकिन ऐसा सोचना एक मां और बेटे के लिए इतना भारी पड़ता है कि, दोनों को रोटियों के लाले पड़ जाते हैं. क्योंकि इनके घर की बहू इन्हें दिन में तारे दिखा देती है. ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है. Maa Aur Bete के इस Viral Video को खूब पंसद किया जा रहा है.
बेटे की शादी कराकर मां की हालत हुई खराब
इस Funy Video को fattafatfamily नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है. ये Instagram Reel इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है.
Watch Video
वीडियो में बेटा अपनी मां को रोटी बनाकर दे रहा होता है. तभी मां को आइडिया आता है कि, क्यों ना उसकी शादी करा दी जाए. इससे रोटी को आराम हो जाएगा. मां की बात बेटा मानता है और शादी कर लेता है लेकिन, बीवी लाने के बाद उसकी जिंदगी पहले से ज्यादा खराब हो गई. दरअसल अब उसे पहले से ज्यादा रोटी बनानी पड़ रही हैं. मां और बेटे रोटियों को तरस रह हैं. ये Viral Video लोगों को हंसा रहा है.
Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी
इस वायरल वीडियो को 4 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘शादी के लड्डू स्वाद लगे’. दूसरा लिखता है कि, ‘वाइफ की जगह क्या ले आया इसे तो खुद ही रोटी बनाकर देनी पड़ रही है’. वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.