Home Viral खबर Chitrakoot Viral Video: शर्मनाक! ‘जय श्री राम’ बोलने पर मासूम बच्चे का...

Chitrakoot Viral Video: शर्मनाक! ‘जय श्री राम’ बोलने पर मासूम बच्चे का स्कूल ने किया बहिष्कार, पिता ने फिर ऐसे सिखाया सबक

Chitrakoot Viral Video: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बच्चे ने स्कूल में जय श्री राम बोल दिया। जिसके बाद स्कूल ने मासूम को एग्जाम देने से मना कर दिया । इसके बाद पीड़ित बच्चे ने बेटे को ऐसे दिलाया न्याय।

0
Chitrakoot Viral Video
Picture Credit: Chitrakoot Viral Video UttarPradesh.ORG News x

Chitrakoot Viral Video: घर हो या फिर शिक्षा का मंदिर स्कूल हो हर जगह दिन की शुरुआत ईश्वर के नाम से होती है। लेकिन क्या हो जब कोई स्कूल भगवान का नाम लेने वाले मासूम बच्चे का स्कूल से बहिष्कार कर दे? ये सवाल किसी को भी हैरान कर देता है। लेकिन यकीन मानिए ऐसा हुआ है। ये घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है। इस मामले का खुलासा खुद एक पिता ने किया है।उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि, किस तरह से जय श्री राम बोलने पर उनके बेटे को एग्जाम में बैठने से रोका गया। घटना से जुड़ा ये वीडियो एक्स पर अपलोड किया गया है।

बच्चे ने बोला ‘जय श्री राम’ स्कूल ने किया बहिष्कार


Chitrakoot Viral Vide को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से 16 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र स्थित संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विवाद हुआ, जब बच्चों को “जय श्री राम” बोलने के कारण परीक्षा में प्रवेश से मना कर दिया गया। बच्चों ने गेट पर खड़े एक व्यक्ति को “जय श्री राम” कहा, जिसे सुनकर फादर ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। जब बच्चों के पिता को जानकारी हुई, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद बच्चों को प्रवेश दिया गया।”

चित्रकूट वायरल वीडियो में पिता बता रहा है कि, बच्चे ने जय श्री राम बोल दिया, जिसके बाद फादर ने स्कूल में बच्चे को एंट्री नहीं दी। पुलिस को कॉल करने पर स्कूल ने बच्चे को परीक्षा देने दी। TV 9 में छपि खबर से अनुसार पीड़ित छात्र का नाम हर्ष पांडे है। लड़का 10वीं में पढ़ता है।

Chitrakoot Viral Video देख यूजर्स बोला शर्मनाक

ये घटना आज सुबह की ही बताई जा रही है। चित्रकूट वायरल वीडियो एक्स पर 16 जनवरी को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही शर्मनाक है… कृपया चित्रकूट प्रशासन कार्रवाही करे’। दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘ऐसे स्कूलों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्रवाई होनी चाहिए अगर सनातनी बच्चे जय श्री राम बोले तो कौन सा गुनाह किया मैं सरकारों से यह कहना चाहता हूं की ऐसे स्कूलों की मान्यता ही खत्म करिए जो प्रभू के नाम लेने पर बच्चों का शोषण कर रहे हैं।’

Exit mobile version