Maharajganj Viral Video: शादी के बाद भी कुछ लोग Extra Marital Affairs के चक्कर में पड़ जाते हैं। लेकिन जब पोल खुलती है तो जमकर बेइज्जत भी होते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से आया है। यहां पर एक महिला ने सरकारी बाबू को रंगे हाथों महिलाओं के साथ पकड़ा। उसके बाद जमकर हंगामा किया। आशिक मिजाज पति को पकड़ने के लिए महिला ने बुर्के का इस्तेमाल किया। अब ये महाराजगंज वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।
बुर्का पहन आशिक मिजाज पति को पत्नी ने दबोचा
पति को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद महिला का बवाल काटता ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते लिखा है कि, “यूपी के जिला महराजगंज में मिश्रा जी की बीवी बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंच गईं। मिश्रा जी को गैर महिला संग पकड़ लिया। बीवी ने रेस्टोरेंट से विकास भवन तक खूब हंगामा काटा। पति सरकारी बाबू है।”
हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार महिला ने किसी रेस्टोरेंट में दो औरतों के साथ पकड़ा। जिसके बाद महिला का पारा चढ़ गया। इतना ही नहीं पति को पकड़ने के बाद महिला उसके ऑफिस ले गई और अधिकारियों के सामने पति की खोल पोली। खबरों की माने तो महिला अपने पति की हरकतों से काफी दुखी थी, इसलिए उसने रंगे हाथों पकड़ने के लिए बुर्के का सहारा लिया। Maharajganj Viral Video में बीवी के द्वारा पोल खोले जाने पर पति खामोश ही दिखा।
Maharajganj Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
महाराजगंज वायरल वीडियो को एक्स पर 15 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस Viral Video पर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “सरकारी बाबू मिश्रा को कोई और बाबू कहने वाला मिल गया। इनको भी अधेड़ उम्र में आग लगी पड़ी है। बीबी को कायदे से इनको बेलन के फायदे समझाने चाहिए” दूसरा यूजर लिखता है कि, ” मिश्रा जी भी अधेड़ उम्र में प्रेम की पतंग उड़ा रहे हैं। बीबी कुछ सीधी लग रही है नहीं तो वहीं पर मिश्रा जी को अदरक की तरह कूट देना चाहिए था।”