Home Viral खबर Viral Video: लालची औरत! 10 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए पति को...

Viral Video: लालची औरत! 10 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए पति को मारने पहुंची पत्नी, लेकिन तभी ऐसे फूटा भांडा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें लालची महिला अपनी ही पति को मारने की कोशिश करती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है , जो लोगों को दंग कर देता है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video DEEPAK KUMAR VISHWAKARMA यूट्यूब

Viral Video: लालची पत्नी किस हद तक जा सकती है, वो आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक महिला अपने पति को मारने के लिए सिर्फ इसलिए चली जाती है, क्योंकि उसे इंश्योरेंस के बारे में पता चल गया. औरत को लगता है कि, अगर उसका पति मर गया तो उसे 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, महिला की सारी पोल खुल जाती है. अब यही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. पति और पत्नी का ये वीडियो काफी Funny है.

पति को मारने पहुंची लालची पत्नी

इस वायरल वीडियो को DEEPAK KUMAR VISHWAKARMA नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

Watch Post

Video Credit: DEEPAK KUMAR VISHWAKARMA

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पति अपनी बीवी को बताता है कि, उसका 10 करोड़ का इंश्योरेंस हो रखा है. अगर उसके साथ कुछ होता है तो पत्नी को 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे. ये सुनते ही महिला के मन मे लालच आ जाता है. वह रात में सोते हुए पति को मारने के लिए पहुंच जाती है. जैसे ही तकिए से पति का मुंह दबाती है,वैसे ही उसका पति उठ जाता है . दरअसल , महिला ने मुंह की जगह पैर दबा दिए थे. इस तरह महिला की पोल खुल जाती है. हरकत पकड़े जाने पर महिला सन्न रह जाती है. वहीं, पत्नी की हरकत को देख आदमी के होश उड़ जाते हैं.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस पति और पत्नी का वायरल वीडियो को DEEPAK KUMAR VISHWAKARMA नाम के यूट्यूब चैनल पर कुछ दिनों पहले अपलोड किया गया था. वीडियो पर व्यूज भी आ चुके हैं.ये Viral Video कंटेन्ट क्रिएटर ने बहुत अच्छे से बनाया है. कैरेक्टर्स की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो को देख हंसी आ जाएगी.

Exit mobile version