Home Viral खबर Viral Video: बेटे की शादी में मां का सिगरेट फूंकते हुए स्वैग...

Viral Video: बेटे की शादी में मां का सिगरेट फूंकते हुए स्वैग आया सामने, ढोल पर बैठ झूमती खूबसूरत महिला को देख यूजर्स हुए सुपर कन्फ्यूज

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वह मुंह में सिगरेट लिए जमकर धुंआ उड़ा रही है. इसके साथ ही ढोल पर बैठकर डांस कर रही है. ये महिला अपने बेटे की शादी में जबरदस्त स्वैग दिखा रही है.

0
Viral Video
Picture Credit: d2_prank इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बेटे की शादी में अकसर माता-पिता को खुश होते हुए आपने देखा होगा? लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, ये वायरल वीडियो सबसे अलग है. इस वीडियो में एक मां बेटे की शादी के जश्न में डूबी हुई है. वह ढोल पर बैठकर सिगरेट फूंक रही है और जमकर झूम रही है. महिला का स्वैग देखने वालों को झटका लग गया है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, ये महिला लड़के की मां है या फिर कोई और है. लेकिन वीडियो के ऊपर लिखे आ रहे कंटेन्ट से कंफर्म होता है कि, ये बेहद खूबसूरत औरत दूल्हे की मां है.

दूल्हे की मां का स्वैग हुआ वायरल

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला लहंगा और चोली पहनकर ढोल पर बैठी हुई है और पंजाबी गानों पर झूम रही है.

Watch Video

महिला के एक्सप्रेशन इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, देखने वालों की नजर अटक गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला ने सिगरेट पकड़ी हुई है और धुंआ उड़ा रही है. महिला का स्वैग वहां पर मौजूद लोगों से सबसे हटकर है. दूल्हे की मां को देखकर साफ लग रहा है कि, वो इस पल को काफी एंजोए कर रही है. लड़के की मां के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकता है.

Viral Video देख नहीं होगा यकीन

इस वायरल वीडियो को bookmybaraatbyvarun नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 दिन पहले अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 13000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, ” ये दूल्हे की फ्रेंड नहीं बल्कि मां है”. इसके साथ ही लिखा आ रहा बारात में स्वैग हो तो ऐसा. ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक रुप से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसलिए इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.

Exit mobile version