Viral Video: करारी हार का जख्म भले ही न भर रहा हो, लेकिन पाकिस्तानियों के दिल में जमी नफरत की बर्फ पिघलती नजर आ रही है। ऐसी ही एक युवती ने भारत के लोगों को प्यार भरा पैगाम भेजा है। पाकिस्तानी होने के बावजूद युवती का कहना है कि मेरा रिश्ता भेज को इंडिया से मैं कर लूंगी। पाकिस्तानी युवती ने Virat Kohli और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी जिक्र किया है जिससे जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। Viral Video में हिजाब पहनी पाकिस्तानी युवती के लफ़्ज सुने जा सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि 23 फरवरी को दुबई में Champions Trophy के महा-मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी। इसके बाद पाकिस्तानियों ने प्रतिक्रिया देकर बाबर आजम, पीसीबी को भला-बुरा कहा। ऐसे में पाकिस्तानी युवती द्वारा प्यार भरा पैगाम भेजना कई मायनों मे खास है।
Viral Video में देखें पाकिस्तानी युवती ने क्यों किया Virat Kohli का जिक्र?
फुकरा आर्मी नामक एक्स हैंडल यूजर ने पाकिस्तानी युवती की प्रतिक्रिया से जुड़ा Viral Video सांझा किया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी युवती को Virat Kohli और टीम इंडिया की सराहना करते देखा जा सकता है। एक युवती कहती है “मुझे हमेशा इंडिया पसंद है, मैं पता नहीं क्यों पाकिस्तान की हूं।” रिपोर्टर का सवाल होता है कि पाकिस्तान अब चैपियंस ट्रॉफी से बाहर निकल गया, अब आप किसको सपोर्ट करेंगे? एक अन्य युवती का जवाब होता है इंडिया। पाकिस्तानी युवती कहती है कि “मुझे लगता है इंडिया ही विजेता होगा क्योंकि उनके पास विराट कोहली जैसा धाकड़ बल्लेबाज है। उसकी बंदी बैठकर उसे चीयरअप कर रही है।”
वायरल वीडियो में भारतीय लोगों को प्यार भरा पैगाम भेजते हुए युवती कहती है “आई लव यू सो मच, मुझे बुला लो यार। मेरा रिश्ता भेज दो इंडिया से मैं कर लूंगी। इंडिया के यूट्यूबर बहुत प्यारे हैं, विशेष तौर पर अभिषेक मल्हान। प्लीज मुझे अप्रोच करो। हम इंडियन्स को बड़ा लाइक करते हैं, उनसे बहुत प्यार और उनका सपोर्ट करते हैं। राइवेलरी भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।”
Champions Trophy 2025 IND Vs PAK महामुकाबले में विराट कोहली का धाकड़ प्रदर्शन
गौर फरमाने वाली बात है कि भारत ने दुबई में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने विजय अभियान को जारी रखा। इस मुकाबले में Virat Kohli ने एक छोर से टीम को संभाले रखा है और नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत Pakistan को हार मिली और टीम लगभग Champions Trophy से बाहर नजर आ रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में IND vs PAK के महामुकाबले में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी युवती के पिघले मन ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। Viral Video में युवती द्वारा कही गई बातों को कोट कर यूजर्स भर-भरकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।