Home Viral खबर Viral Video: कोई तो रोको! शादी के स्टेज पर दूल्हे ने किया...

Viral Video: कोई तो रोको! शादी के स्टेज पर दूल्हे ने किया डांस का अंतिम संस्कार, दुल्हन की गोद में लेटकर फरमाता दिखा रोमांस

Viral Video: वायरल वीडियो में दुल्हन को छोड़ दूल्हे ने बटोर ली पूरी की पूरी लाइमलाइट, आइए देखते हैं क्या हुआ अंजाम, कैसे दुल्हन के साथ रोमांस करता दिखा यह शख्स आया चर्चा में।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab FFrom @LalitaRawat_07 Viral Video

Viral Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। जहां स्टेज पर दूल्हे और दुल्हन की एंट्री पर लोगों की नजरे बनी होती है लेकिन यह वायरल वीडियो अलग है। यहां दूल्हा अपने धमाकेदार डांस से हर किसी की बोलती बंद कर देता है और इसे देखने के बाद लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर यह डांस कब रुकेगा। Bride Groom Viral Video में इस दौरान स्टेज पर दूल्हे को किसी चीज की कोई खबर नहीं होती है। घर वालों और मेहमानों की परवाह किए बिना वह हर किसी के सामने अपने जबरदस्त डांस से सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर रहा है। आइए देखते हैं Viral Video।

वायरल वीडियो में दुल्हे पर नजर आई शादी की खुशी

Viral Video में यह दिखाई देता है कि दूल्हा स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहा है और इस दौरान दुल्हन बैठकर उसका इंतजार कर रही है। इस दौरान दुल्हा अपने पत्नी के साथ रोमांटिक इशारे भी करते हुए नजर आता है पत्नी सिर्फ मुस्कुरा कर उसका जवाब देती है। ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में हद तो तब हो जाती है जब दुल्हा स्टेज पर सबके सामने अपनी होने वाली पत्नी की गोद में लेट कर रोमांस फरमाता दिखता है वहीं दूल्हे की हरकत देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। वायरल वीडियो में यह शख्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और वह अपने डांस से हर किसी को हैरान कर रहा है।

Viral Video को लेकर लोगों ने उड़ाई धज्जियां

वायरल वीडियो के अंत में आप देखेंगे दूल्हा अकेले डांस करते-करते थोड़ा ट्विस्ट लाता है फिर वह अपनी दुल्हन को लेकर भी स्टेज पर डांस करते दिखता है। Bride Groom Viral Video में इस तरह का दूल्हे का कॉन्फिडेंस देख सोशल मीडिया यूजर्स को हजम नहीं हो रहा है। एक ने कहा, “भाई तो चुप होने का नाम ही नहीं ले रहा है।” एक ने कहा, “रोको कोई इसे।” @LalitaRawat_07 X चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं।

Exit mobile version