Home Viral खबर Viral Video: TRP का नया तमाशा? न्यूज डिबेट के दौरान भिड़ गईं...

Viral Video: TRP का नया तमाशा? न्यूज डिबेट के दौरान भिड़ गईं एंकर और पैनलिस्ट, बखेड़ा देख यूजर बोला- ‘बिग-बॉस प्रो मैक्स’

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे एक Viral Video में डिबेट के दौरान हुई कहासुनी देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में एक महिला एंकर और पैनलिस्ट आपा खोते हुए लड़ती नजर आ रही हैं।

Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (न्यूज रूम में डिबेट के दौरान कहासुनी)

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो में काला सूट धारण किए दो महिलाएं कहासुनी को गति दे रही हैं। दोनों महिलाओं के बीच हुई कहासुनी का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। हैरत की बात है कि आम तौर पर ऐसी कहासुनी या डिबेट बिग-बॉस के रंगमंच पर देखने को ही मिलती है। करण वीर मेहरा हों या विवियन डीसेना या चाहत पांडे, यदि ये ऐसा करें तो सराहना हो सकती है। लेकिन यही हाल यदि किसी न्यूज रूम का हो और एंकर व पैनलिस्ट किसी मामूली बात पर अपनी भड़ास निकालने लगें, तो स्थिति गड़बड़ है। Viral Video में एंकर और पैनलिस्ट के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति को देखते हुए यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। ऐक ऐसे ही यूजर ने वायरल वीडियो में कहासुनी को देखते हुए इसे ‘बिग-बॉस प्रो मैक्स’ का नाम दिया है।

Viral Video न्यूज डिबेट के दौरान भिड़ गईं एंकर और पैनलिस्ट

एक एंकर और पैनलिस्ट न्यूज रूम में औचक भिड़ गईं और देखते ही देखते स्थिति असामान्य हो गई।

Watch Video

ममता त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस प्रकरण से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए इसे TRP के लिए तमाशा बताया है। ये पूरा नवभारत टाइम्स पर चल रही डिबेट के दौरान हुआ। Viral Video में सूट धारण किए दो महिलाओं को एक-दूसरे पर चिखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। स्थिति इतनी बिगड़ने लगी कि चैनल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर नियंत्रित करने का काम किया। वायरल वीडियो में महिला एंकर और पैनलिस्त के बीच हुई कहासुनी देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

एंकर औप महिला पैनलिस्ट के बीच हुई कहासुनी से जुड़ा वायरल वीडियो देख यूजर्स बिफर उठे। दे भचीड़ नामक एक्स हैंडल यूजर ने पूरे प्रकरण को ‘बिग-बॉस प्रो मैक्स’ की उपमा दी है।

तनशीम हैदर न्यूड डिबेट में हुई बहस को तमाशा बता रहे हैं। उनका कहना है कि “चलता रहेगा तमाशा।”

अमित यादव लिखते हैं कि गजब हाल बना रखा है। TRP के लिए डिबेट जरूरी है। बड़ी गन्दगी बढ़ती जा रही है।”

Exit mobile version