Home Viral खबर Animal Viral Video: खाने के लिए लड़ते बंदर और मुर्गे का...

Animal Viral Video: खाने के लिए लड़ते बंदर और मुर्गे का वीडियो दिल छू लेगा

0
viral video
viral video

Animal Viral Video: बंदर हमेशा आपको ईधर-उधर कूदते और छलांग लगाते हुए मिल जाएंगे। इनकी हरकतों पर कभी प्यार आता है तो कभी -कभी ये नुकसान पहुंचा देते हैं। लेकिन इनके कुछ ऐसे क्यूट वीडियो भी हैं, जिन्हें देखकर अकसर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज जो वीडियो में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो Animal Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। इस Viral Video में मुर्गे और बंदर के बच्चे की खट्टी मीठी टकरार देखने के लिए मिल रही है। इन दोनों की हरकतें इतनी ज्यादा क्यूट हैं कि, जो भी देख रहा है, वो दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री का फैन हो जा रहा है।

मुर्गे और बंदर का क्यूट Viral Video

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक कुर्सी पर बंदर का बच्चा कपड़े पहने हुए बैठा है। उसके पास एक कटोरी में चावल रखें हुए हैं। वहीं, पर एक मुर्गा भी है जो कि, बंदर की हरकतों को देख रहा है। इस दौरान बंद कटोरी में रखे चावलों को खाने लग जाता है। जिसे देखकर मुर्गा भी उससे छिनने की कोशिश करता है। लेकिन बंदर को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वो अपने खाने को बचाने के लिए मुर्गे से लड़ने लग जाता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बंदर की इस हरकत से मुर्गा नराज हो जाता है। जिसे देखकर बंदर उसे मनाने की कोशिश करता है। लेकिन मुर्गा नहीं मानता है। उसके चेहरे पर गुस्से वाले एक्सप्रेशन साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।

Animal Viral Video से नहीं हटेगी नजर

ये वीडियो इतना ज्यादा क्यूट है कि, जो भी इसे देख रहा है वो बिना कमेंट किए रह नहीं पा रहा है। इस दिल छू लेने वाली वीडियो को pateldeepak167 नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। जिस पर अब तक 64 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं यूजर्स के जबरदस्त कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। ये वीडियो इतना ज्यादा अच्छा है कि, आपके खराब मूड को भी अच्छा बना सकता है। बंदर और मुर्गे ने अपने एक्सप्रेशन से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version