Home Viral खबर Viral Video: क्या हुआ जब जहरीले ब्लैक मांबा सांप को शेरनी ने...

Viral Video: क्या हुआ जब जहरीले ब्लैक मांबा सांप को शेरनी ने लगाया चांटा? कैमरे में कैद खतरनाक मुठभेड़ देख खौफ में लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वीडियो में एक Black Mamba Saap और शेरनी के बीच लड़ाई चल रही है। शेरनी इस जहरीले सांप पर हमला कर देती है। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स हैरान हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: painteddog.tv इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले और तेजी दिखाने वाले सांप की जब भी बात होती है तो उसमें Black Mamba Saap का नाम जरुर आता है। ये अपनी स्पीड से शिकार को चित कर देता है। लेकिन इस खरनाक जहरीले Snake से शेरनी ने पंगा ले लिया। जंगल की रानी ने ना सिर्फ इस जहरीले सांप को चांटा मारा बल्कि इसके करीब जाकर डराने की कोशिश भी की है। इन दोनों खूंखार शिकारियों की मुठभेड़ का अब ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। कैमरे में इस तरह के नजारे बहुत ही कम कैद होते है।

Black Mamba Saap और शेरनी के बीच हुई लड़ाई

ब्लैक मांबा सांप को शेरनी के बीच की इस लड़ाई के Viral Video को painteddog.tv नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये घटना अफ्रीका में घटि है। इस खतरनाक मुठभेड़ में शेरनी ने बिजली की तरह तेज़ से इस जहरीले सांप को झपट्टा मारकर चांटा लगा दिया। शेरनी के इस हमले से सांप चौंक गया लेकिन वह पीछे नहीं हटा बल्कि दोबारा से शेरनी पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा। इसके बाद शेरनी ने भी हिम्मत दिखाते हुए इस जहरीले जीव का सामना किया। सांप का जहर इस शेरनी की जान ले सकता था, क्योंकि वह पहले ही एक बड़े पक्षी को मार चुका है।लेकिन वह तेजी दिखाते हुए बच गई। आपको बात दें, शेर जंगल के सभी जानवरों पर हमला कर सकता है। लेकिन कभी-कभी उसकी जान छोटे से जहरीले सांप के काटने से हो जाती है।

Viral Video देख ब्लैक मांबा सांप के लिए क्या बोले यूजर?

अफ्रीका के जंगल से ये वायरल वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया है। इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे Instagram Reel पर 11 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 11000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है , “इस शेरनी को देखकर मुझे लगा ये मरने वाली है”। दूसरा लिखता है, “ये मौत से खेल रही है”। तीसरा लिखता है, “ये ब्लैक मांबा सांप पहले ही एक बड़ी चिड़िया को मार चुका है”।

Exit mobile version