Viral Video: सड़क पर पब्लिक तमाशा देख रही है और एक महिला ने बवाल काट रखा है। ये आलम है एक वायरल वीडियो का जिसमें आंखों पर चश्मा लगाए एक महिला कार चालक को भरा-बुला कह रही हैं। कार चालक का आरोप है कि महिला अपनी स्कूटी से गाड़ी को टक्कर मारने के बाद कन्नी काट रही थीं। इसी बीच युवक ने महिला से हरजाना भरने को कहा जिसको लेकर वो बुरी तरह के भड़क गईं और युवक को बीच सड़क गाली देने लगीं। Viral Video में सब कुछ बहुत आसानी और स्पष्टता से सुना व देखा जा सकता है। इस दौरान महिला अपने IPS बेटे की धौंस दिखाते हुए युवकों को गिरफ्तार कराने की धमकी भी दे रही हैं। प्रथम दृष्टया ये मामला उत्तराखंड के किसी हिस्से का मालूम पड़ता है। हालांकि, स्थान को लेकर किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं सामने आई है।
अफसर बेटे की धौंस देकर महिला ने काटा बवाल, देखें Viral Video
घर के कलेश नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक महिला बीच सड़क हंगामा करती नजर आ रही है।
Watch Video
वायरल वीडियो में महिला तू-तड़ाक करते हुए सामने खड़े युवक को गाली तक देने लगती है। मामूली बात को लेकर शुरू हुई जुबानी झड़प के बाद महिला कहती है कि पता है IPS की मां हूं। सबको अरेस्ट कराऊंगी। इतना ही नहीं महिला युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें बद्दुआएं दे रही है। Viral Video में महिला का बीच सड़क चीखना-चिल्लाना अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला ने पहले कार को टक्कर मार दिया और फिर हरजाना मांगने वाले युवक पर टूट पड़ी। IPS बेटे की धौंस दिखाकर महिला ने कार मालिक को धमकाते हुए जेल भेजने की धमकी भी दे दी जिसकी आलोचना हो रही है। हालांकि, वीडियो कब और कहां का है इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं सामने आई है।
वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
कमेंट सेक्शन में जाएं तो ऐसे तमाम यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी जो अमर्यादित है और महिला के विरोध में है। यूजर्स बीच सड़क पर हंगामा काटने वाली महिला की बर्ताव से नाराज हैं। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने महिलाओं से मुंह ना लगने की सलाह तक दे दी है। कोई Viral Video को स्क्रिप्टेड बता रहा है, तो कोई गला फाड़ रही महिला से दूर रहने की नसीहत दे रहा है। तमाम प्रतिक्रिया में एक समानता है कि चर्चा का केन्द्र वृद्ध महिला हैं और आईपीएस बेटे की धौंस दिखाना किसी को रास नहीं आ रहा। सभी एक सुर में महिला की बर्ताव से नाखुश होकर आलोचना कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।