Home Viral खबर Viral Video: घनघोर बेइज्जती! युवक ने कर्जखोर पाकिस्तान की सरेआम उछाली टोपी,...

Viral Video: घनघोर बेइज्जती! युवक ने कर्जखोर पाकिस्तान की सरेआम उछाली टोपी, ऑन कैमरा बताया दुनिया वाले क्यों नहीं होने देंगे युद्ध

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से आया एक Viral Video तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक द्वारा शहबाज शरीफ सरकार पर करारा तंज कसने का दावा है। अभिनेता KRK ने वीडिया साझा करते हुए बेनकाब हो रहे पाकिस्तान का हाल बयां किया है।

0
Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Viral Video: पड़ोसी मुल्क की फजीहत दुनिया के तमाम देशों में हो रही है। भारत में हुई एक आतंकी घटना ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। आलम ये है कि पाकिस्तानी नागरिक भी अपने मुल्क की मुखालफत करने से पीछे नहीं हट रहे। इसी क्रम में एक युवक का वायरल वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में युवक पाकिस्तानी हुक्मरान शहबाज शरीफ की घनघोर बेइज्जती करता नजर आ रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में मची हलचल के बीच युवक अलग-अलग तर्क पेश करते हुए Pakistan पर तंज कस रहा है। Viral Video में युवक बताता है कि आखिर अमेरिका, रूस, चीन समेत दुनिया के अन्य तमाम देश भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर क्यो नहीं होने देंगे।

युवक ने कर्जखोर पाकिस्तान की सरेआम उछाली टोपी देखें Viral Video

चर्चित अभिनेता व लेखक KRK के एक्स हैंडल से एक वीडिया पोस्ट किया गया है। 29 सेकेंड का ये वीडियो पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए काफी है।

Watch Video

इस वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक द्वारा शहबाज शरीफ सरकार पर तंज कसने का दावा किया गया है। युवक कहता है कि “इंडिया कभी भी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता और ना दूसरे मुल्क इंडिया को हमला करने देंगे। ये जितनी भी खबरें आ रही हैं, रशिया ने भी कह दिया हमला कर दो। फलाना मुल्क ने कह दिया। भाईजान आधे से ज्यादा दुनिका का हमने कर्जा ले रखा है, उन्हें पैसे देने है। ऐसे में दुनिया वाले कभी भी पाकिस्तान को तबाह नहीं करेंगे, नहीं तो उनके पैसे मारे जाएंगे। इस कारम चिल करो, एंजॉय करो और टेंशन ना लो। कोई जंग या हमला नहीं हो रहा। आराम से सो जाओ और मजा करो।” Viral Video में दिखा युवक का ये चुटीला अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लाखों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर हाहाकार!

हर मोर्चे पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बुरी तरह से घिरता नजर आ रहा है। आर्थिक हो या सैन्य मोर्चा, इन दोनों जगहों पर भारत की ताकत पाकिस्तान के कई गुना मजबूत हुई है। इसी क्रम में भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माकूल रूप से पाकिस्तान की नकेल कसते हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर वाघा-अटारी बॉर्डर बंद कर दिया। इसके अलावा भी फौरी तौर पर कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिससे Pakistan बैकफुट पर जा चुका है। यही वजह है कि चीन, अमेरिका, रूस, जापान समेत दुनिया के कई देशों से कर्ज ले चुके पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। Viral Video में भी पाकिस्तानी युवक द्वारा भी उसी कर्जखोरी का जिक्र कर पाकिस्तात की मुखालफत की गई है।

Exit mobile version