West Bengal Viral Video: सीएम ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल से एक हैरान वकरने वाला वीडियो सामने आया है। वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो में कथित रूप से TMC से जुड़े एक नेता को सिर पर शराब भरी ग्लास लिए ठुमका लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान शख्स के सामने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई एक नर्तकी भी एनिमल मूवी के जमाल कुडू ईरानी गाने पर नृत्य कर रही है। West Bengal Viral Video को देख सूबे की विपक्षी दल बीजेपी आगबबूला हो गई है। बीजेपी ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल दागे हैं। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी की सरकार में पश्चिम बंगाल के कॉलेज शराब पार्टियों, शादियों और कई तरह की अवैध और अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बन गए हैं।
TMC से जुड़े युवा नेता के ठुमके देख BJP आगबबूला, देखें West Bengal Viral Video
बीजेपी वेस्ट बंगाल के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में रणवीर कपूर और बॉबी देओल की चर्चित एनिमल मूवी का के जमाल कुडू ईरानी गाना बजता देखा जा सकता है।
Watch Video
इस दौरान वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने एक युवा नर्तकी के साथ नृत्य कर रहा है। युवक कथित रूप से ममता बनर्जी की पार्टी TMC से जुड़ा है जिसके सिर पर शराब से भरी ग्लास है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। पूरा मामला बेलघरिया के भैरव गांगुली कॉलेज के आयोजित उत्सव के दौरान का बताया जा रहा है। West Bengal Viral Video को साझा करते हुए बीजेपी आगबबूला नजर आई। सूबे की प्रमुख विपक्षी दल ने कॉलेज परिसर के अंदर इस तरह के बेली डांस पर सवाल उठाते हुए ममता सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के शासन काल में कॉलेज शराब पार्टियों, शादियों और कई तरह की अवैध और अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बन गए हैं, जहां पढ़ाई नहीं होती।
वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो देख जमकर आ रही प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपने हिस्से का पक्ष रख रहे हैं। कई ऐसे हैं जो भाषाई मर्यादा लांघते हुए ममता बनर्जी के शासन काल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं कईयों की नजर में West Bengal Viral Video नृत्य का एक हिस्सा मात्र हैं। यूजर्स इस वीडियो को देख बगैर कुछ लिखे रिपोस्ट भी कर रहे हैं जो कि उनकी मौन सहमति को दर्शाता है। चूकी मामला राजनीति से जुड़ा है और शायद यही वजह है कि इस प्रकरण को ज्यादा लाइमलाइट दिया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।