Home Viral खबर West Bengal Viral Video: ‘पश्चिम बंगाल ही नहीं, पूरे भारत को ठप..,’...

West Bengal Viral Video: ‘पश्चिम बंगाल ही नहीं, पूरे भारत को ठप..,’ Waqf Act पर Supreme Court में सुनवाई से पहले मौलाना की खुलेआम धमकी; अल्टीमेटम सुन BJP ने दागे सवाल

West Bengal Viral Video में एक मौलाना सरेआम धमकी देता नजर आ रहा है। मौलाना का कहना है कि यदि सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट को रद्द नहीं करेगा, तो हम पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश को ठप कर देंगे। मौलाना का बयान सुन BJP नेता सुवेंदू अधिकारी ने सवाल उठाए हैं।

West Bengal Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (मौलाना अशीरुद्दीन & सुवेंदू अधिकारी - सांकेतिक तस्वीर)

West Bengal Viral Video:15 अप्रैल को Waqf Act के खिलाफ दाखिल की गई याचिकाओं पर पहली सुनवाई होनी है। उससे पहले ही मोहम्मद मौलाना अशीर उद्दीन की खुलेआम धमकी सामने आई है। मौलाना ने West Bengal Viral Video में खुलेआम अल्टीमेटम जारी कर कहा है कि अगर पुराने वक्फ कानून में किसी भी तरह का बदलाव होता है, तो हम पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को ठप कर देंगे। मौलाना को इस अल्टीमेटम को सुन BJP नेता सुवेंदू अधिकारी ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

West Bengal Viral Video में देखें कैसे वक्फ कानून को लेकर खुलेआम धमकी दे रहा मौलाना

खुद को दानापुर जिले का भारतीय इमाम संघ का अध्यक्ष बताकर मोहम्मद मौलाना अशीर उद्दीन खुलेआम वक्फ कानून के खिलाफ चुनौती पेश कर रहा है।

Watch Video

वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो में मौलाना ये कहते हुए सुना जा सकता है कि “15 तारीख को हमारी सुनवाई है। अगर कानून हमारे पक्ष में जाता है, यानी अगर कोर्ट आदेश देता है कि यह अवैध है और इसे कानून नहीं माना जा सकता है, तो यह पक्ष में होगा। हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन अगर कानून हमारे खिलाफ जाता है पहले की तरह नहीं रहता है, तो सड़कें और गलियां हमेशा जाम रहेंगी। हम हर जगह रेलवे को जाम करेंगे और ट्रेनें रोकेंगे। हम शहर, गांव हर जगह ऐसा करेंगे। हम सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को ठप कर देंगे।” West Bengal Viral Video में मौलाना का ये धमकी भरा अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना है।

मौलाना की खुलेआम धमकी सुन BJP नेता ने दागे सवाल

बीजेपी नेता सुवेंदू अधिकारी के एक्स हैंडल से वीडियो जारी कर महत्वपूर्ण सवाल दागे गए हैं। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि “क्या यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के लिए एक धमकी है? अगर फैसला पक्ष में नहीं आता है, तो सड़कें और रेलवे लाइनें अवरुद्ध कर दी जाएँगी। वे सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को ठप कर देंगे।” West Bengal Viral Video का जिक्र कर सुवेंदू अधिकारी कहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ़ पुलिस कार्रवाई भी नहीं कर रही है। कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है। ममता बनर्जी ऐसे कट्टरपंथियों को गिरफ़्तार करने के बजाय कल ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा करने जा रही हैं, जो वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ़ हैं।

Exit mobile version