Yati Narsinghanand Viral Video: तड़कते-भड़कते अंदाज में अपने भाषण के लिए छाप छोड़ चुके यति नरसिंहानंद का एक और विवादित भाषण सामने आया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हुए यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर जहर उगला है। सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने यति नरसिंहानंद वायरल वीडियो को जारी करते हुए भाषण के कुछ अंश साझा किए हैं। डासना पीठ के पीठाधीश्वर का कहना है कि मैं महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता। Yati Narsinghanand Viral Video में डासना पीठ के पीठाधीश्वर लोनी प्रकरण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को भी लगभग चेताते नजर आ रहे हैं। आइए हम आपको उनके द्वारा दिए गए बयान से जुड़ा अंश बताते हैं।
Yati Narsinghanand Viral Video लोनी प्रकरण को लेकर मुखर हुए डासना पीठ के पीठाधीश्वर
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए गए वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद को अपना पक्ष रखते सुना जा सकता है।
Watch Video
डासना पीठाधीश्वर ने ये वीडियो 21 मार्च को रात 11 बजे जारी किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बन रही हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शूट किया गया है। यति नरसिंहानंद वायरल वीडियो में डासना पीठ के पीठाधीश्वर कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक भगवा वेशधारी संत भी हैं। नंदकिशोर गुर्जर को हिंदुओं का शेर बताते हुए नरसिंहानंद ने योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि लोनी में पुलिस ने कलश यात्रा के दौरान जो किया है, वह सनातन का अपमान है।
Yati Narsinghanand Viral Video में डासना प्रमुख कहते हैं कि “रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान करने वालों के मुंह पर तमाचा लगाने का मन कर रहा है।” यति नरसिंहानंद द्वारा कही गई एक-एक बातें अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं और इसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं।
महात्मा गांधी को लेकर ये क्या बोल गए डासना प्रमुख यति नरसिंहानंद?
डासना प्रमुख ने बोलते-बोलते महात्मा गांधी को भी निशाने पर लिया। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि “मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता। गांधी-नेहरू की वजह से देश के 100 करोड़ हिंदुओं के पास अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं है। इसके अलावा भी यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही हैं।” बता दें कि Yati Narsinghanand इससे पहले भी कई मौको पर विवादित बयान दे चुके हैं। पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए विवादित बयान के कारण तो उनकी मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई थीं। अब फिर एक बार Yati Narsinghanand Viral Video का संज्ञान पुलिस ने ले लिया है और उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने, सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।