Zakir Hussain Viral Video: तमिलनाडु में हिंदी भाषा के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शन के बीच DMK पार्षद Zakir Hussain Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, गौरतलब है कि इस वीडियो को बीजेपी नेता Amit Malviya ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है, वहीं जाकिर हुसैन वायरल वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Amit Malviya ने DMK पार्षद का वीडियो किया शेयर
आपको बता दें कि Amit Malviya ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। दरअसल इस वीडियो में DMK के पार्षद व कई नेता हिंदी भाषा के खिलाफ शपथ लेते हुए नजर आ रहा है, इसी बीच DMK पार्षद Zakir Hussain एक महिला का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे है और उनका कंगन उतार रहे है, वहीं उनके बगल में खड़ी दूसरी महिला पार्षद के हाथों को हटा देती है। जिसके बाद से ही बीजेपी डीएमके पर हमलावर हो गई है।
गौरतलब है कि Zakir Hussain Viral Video पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं अमित मालवीय ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा का “डीएमके नेता हिंदी के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने के लिए एकत्र हुए, लेकिन एम.के. स्टालिन के पार्षद जाकिर हुसैन (दो महिलाओं के बगल में खड़े) के दिमाग में अन्य बातें थीं”।
Zakir Hussain Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि जाकिर हुसैन वायरल वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“क्या वह उसकी सोने की चूड़ियाँ झटकने की कोशिश कर रहा था”? एक और यूजर ने लिखा कि
“तमिलनाडु की दयनीय स्थिति”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“मोहोब्बत की दुकान में कैमरे के सामने महिलाओं को छेड़ा जा रहा है”। गौरतलब है कि हिंदी भाषा के खिलाफ लगातार डीएमके का प्रदर्शन जारी है, वहीं बीजेपी लगातार इसे लेकर डीएमके पर हमला बोल रही है।