Asim Munir: खेल पूरी तरह से बदल गया है और मिडिल ईस्ट में अली खामेनेई एक बार फिर बुरी तरह से घिर गए हैं। इसका पूरा श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जाता है जिन्होंने न केवल इजरायल को समर्थन दिया है। बल्कि ईरान के खिलाफ लामबंदी भी कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में वाशिंगटन में आसिम मुनीर से भी राष्ट्रपति Donald Trump ने मुलाकात की है। राष्ट्रपति ट्रंप और आसिम मुनीर से हुई मुलाकात के बाद खेल पूरी तरह से बदलता नजर आ रहा है। जो शहबाज शरीफ कल तक ईरान की ओर से इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे थे। वो अब पीएम नेतन्याहू का गाना गाते नजर आ सकते हैं। Asim Munir से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसका इशारा दिया है। प्रेसिडेंट ट्रंप के इशारे से स्पष्ट हो गया है कि Pakistan अब इजरायल के खेमा में शामिल हो सकता है।
प्रेसिडेंट ट्रंप और Asim Munir से मुलाकात के बाद मिडिल ईस्ट में बदल गया खेल!
जो पाकिस्तान कल तक ईरान के साथ कंधे से कंधा मिला रहा था। उसके सुर अब बदले-बदले नजर आ सकते हैं। इसका इशारा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने दिया है। आसिम मुनीर से हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि “पाकिस्तान बेशक ईरान को बेहतर तरीके से जानता हो, लेकिन जो हो रहा है उससे खुश नहीं है। वह इजरायल के मामले में भी बुरा नहीं है। वह ईरान पर मुझसे सहमत हैं।” इसका साफ मतलब है कि Asim Munir से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें कायदे से समझाया है। तभी ईरान पर अमेरिका से सहमति की बात कही गई है। दावा किया जा रहा है कि इससे Middle East का खेल पूरी तरह से बदल गया है और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के पाला बदलने से अली खामेनेई अकेले पड़ गए हैं।
अकेले पड़ गए ईरानी सुप्रीम लीडर आयातुल्ला अली खामेनेई!
पहले लगा कि अली खामेनेई को दुनिया के कई देश समर्थन देंगे। Asim Munir और शहबाज शरीफ ने इजरायल पर हमला करने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि, अब समीकरण बदलता नजर आ रहा है। आसिम मुनीर और प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच हुई मुलाकात ने सारा खेल बदल दिया है और अब पाकिस्तान इजरायल के पक्ष में आने को तैयार है। ऐसी स्थिति में अली खामेनेई बुरी तरह से घिर गए हैं और ईरान के आगे-पीछे अब कोई नहीं है। रूस, चीन, यूके समेत अन्य तमाम देश भी तटस्थ भी मुद्रा में आ चुके हैं और आंख बंदकर तबाही का मंजर देख रहे हैं। आगे देखना दिलचस्प होगा कि अली खामेनेई इस चुनौती से कैसे पार पाते हैं।