America-Iran Tension: क्या यूएस -ईरान के बीच होने जा रहा है भीषण युद्ध? डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर अली खामेनेई की सेना का जोरदार पलटवार; समझे इसके मायने

America-Iran Tension: ईरान में भीषण हिंसा के बाद अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन बढ़ गई है। डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने सनसनी मचा दी है।

America-Iran Tension: ईरान में भीषण हिंसा के बाद एक बार फिर अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन बढ़ गई है। बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। वहीं अब इसके जवाब में अली खामेनेई की सेना ने अमेरिका और ट्रंप को करारा जवाब दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में हुई हिंसा में करीब 5 हजार लोगों की मारे जाने की खबर है।  ईरानी अधिकारी ने कहा कि तेहरान हाई अलर्ट पर है, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई में क्या-क्या शामिल हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ईरान और अमेरिका के बीच भीषण युद्ध होने वाला है? चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से ईरान की बढ़ी टेंशन – America-Iran Tension

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में अली खामेनेई के खिलाफ हिंसा के दौरान 5 हजार लोगों के मारे जाने की खबर है। इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति और अली खामेनेई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और कार्रवाई की धमकी दी थी। वहीं अब बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने माहौल गरमा दिया है। NBC NEWS के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘”अगर तुम उन लोगों को फांसी पर लटकाओगे, तो तुम्हें पहले से कहीं ज्यादा करारा झटका लगेगा। हमारा एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और शायद हमें इसका इस्तेमाल न करना पड़े।”

उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका ईरान की ओर एक बड़ी सेना भेज रहा है। मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हमने एहतियात के तौर पर उस दिशा में बहुत सारे जहाज भेजे हैं। अमेरिकी युद्धपोतों का एक “बेड़ा” ईरान की ओर बढ़ रहा है।” ट्रंप के यह बयान बहुत कुछ संकेत दे रहे है। इसी बीच ईरानी सेना के अधिकारी ने भी ट्रंप को खुली धमकी दे दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर ईरानी सैन्य अधिकारियों का करारा जवाब

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी पर अली खामेनेई की सेना ने भी पलटवार किया है, और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अयातुल्ला खामेनेई शासन अमेरिका से लगातार मिल रहे सैन्य खतरे का मुकाबला करने के लिए “अपने पास मौजूद हर चीज” का इस्तेमाल करेगा। अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, “इस बार, हम किसी भी हमले को – चाहे वह सीमित हो, असीमित हो, सटीक हो, आक्रामक हो, या कुछ भी कहा जाए – अपने खिलाफ एक पूर्ण युद्ध मानेंगे और इसका जवाब देने के लिए हर संभव कड़ा कदम उठाएंगे।” यानि ईरान भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है। जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच भीषण युद्ध छिड़ने वाला है। क्योंकि दोनों ही देश एक दूसरे को जमकर धमकियां दे रहे है।

 

 

Exit mobile version