Donald Trump: ग्रीनलैंड को छोड़ ईरान की दुखती नब्ज टटोल रहे ट्रंप! क्या तेहरान फतह करेगा अमेरिका? सैन्य कार्रवाई पर बड़ा अपडेट

Donald Trump ने अमेरिकी नौसेना का एक बेड़ा मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ने के संकेत दिए हैं। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या अमेरिका ग्रीनलैंड को छोड़ अब तेहरान फतह की नीति पर आगे बढ़ रहा है।

Donald Trump: मिडिल इस्ट से लेकर यूरोप तक उथल-पुथल का दौर जारी है। एक ओर जहां अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जे की चाहत जता चुका है, तो वहीं ईरान में बड़े सैन्य कार्रवाई की आहट मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालते हुए ईरान पर ध्यान केन्द्रित किया है। गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप ने तेहरान फतह की अपनी इच्छा प्रकट की।

मौलवी शासन के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का जंगी बेड़ा ईरान पर दबाव बनाए रखने के लिए खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या ट्रंप ग्रीनलैंड को छोड़ ईरान की दुखती नब्ज टटोल रहे हैं? अमेरिका क्या तेहरान फतह करके ही दम लेगा? ऐसे तमाम सवाल हैं जो सैन्य कार्रवाई से जुड़े अपडेट के बीच सामने आए हैं।

ईरान की दुखती नब्ज टटोल रहे Donald Trump!

गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का एक बेड़ा मिडिल इस्ट की ओर बढ़ रहा है। अमेरिका ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि ईरान पर दबाव बनाया जा सके। मालूम हो कि ईरान में वैसे ही मौलवी शासन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए। आलम ये हुआ कि बात आयातुल्ला अली खामेनेई की गद्दी छोड़ने तक की आ गई थी।

ऐसे में ईरान पहले ही घायल अवस्था में है और ट्रंप वहां सेना का बेड़ा भेजकर उसकी दुखती नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका ईरान की एक-एक गतिविधियों पर नजर जमाए हुए है। इसी कड़ी में यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को दक्षिण चीन सागर से लेकर मिडिल ईस्ट तक युद्धाभ्यास के आदेश दिए गए हैं। 

ग्रीनलैंड को छोड़ ईरान पर अमेरिका की पैनी नजर!

वेनेजुएला के बाद जिस आक्रामक रुख के साथ अमेरिका ने ग्रीनलैंड पर कब्जे की इच्छा व्यक्त की थी, उससे दुनिया में हलचल मच गई। ग्रीनलैंड का समर्थन करने वाले यूरोपीय देशों पर अमेरिका ने टैरिफ बम फोड़ने का ऐलान भी कर दिया। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप अब यू-टर्न लेते हुए ग्रीनलैंड प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। अमेरिका की पैनी नजर अब ग्रीनलैंड को छोड़ ईरान पर है।

दावोस की धरती से डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि अमेरिकी नौसेना का एक बेड़ा मिडिल इस्ट की ओर बढ़ रहा है। यही वजह है कि अमेरिका द्वारा तेहरान फतह करने के संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स भी सचेत है और चेतावनी दी है कि उसके फोर्स की उंगली ट्रिगर पर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका-ईरान के बीच जारी इस तनातनी का हासिल क्या होता है।

Exit mobile version