Israel Iran War: तबाही का खौफनाक मंजर झेल रहे ईरान के हौसले कहीं से भी कमजोर होते नहीं नजर आए हैं। इसकी ताजा बानगी एक ट्विट है जिसमें ईरानी सुप्रीम लीडर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुले तौर पर ललकारा है। इजरायल ईरान वॉर के बीच अली खामेनेई ने अमेरिकी प्रेसिडेंट को ललकारते हुए कहा है कि ट्रंप को उन लोगों के खिलाफ धमकियाँ देनी चाहिए जो धमकी दिए जाने से डरते हैं। ईरानी राष्ट्र ऐसी धमकियों से भयभीत नहीं है। यदि अमेरिका ने ईरान पर हमला बोला, तो जवाबी कार्रवाई विनाशकारी होगी। Israel Iran War के बीच अली खामेनेई की ये प्रतिक्रिया जंग के विकराल रूप को दर्शाती है। ईरान की ओर से ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब तेहरान पहले से तबाही की मार झेल रहा है।
तेहरान में मची तबाही के बीच खामेनेई ने Donald Trump को ललकारा!
तबाही का मंजर क्या होता है ये फिलहाल तेहरान और तेल अवीव में रहने वाले लोगों से बेहतर कोई नहीं बता सकता। लगातार इजरायली हमले की मार झेल रहे ईरानी सुप्रीम लीडर के हौसले फिर भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अली खामेनेई ने इजरायल ईरान वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ललकारा है। खामेनेई के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “अमेरिकी राष्ट्रपति हमें धमकाते हैं। अपनी बेतुकी बयानबाजी से वे मांग करते हैं कि ईरानी लोग उनके सामने सरेंडर कर दें। उन्हें उन लोगों के खिलाफ धमकियाँ देनी चाहिए जो धमकी दिए जाने से डरते हैं। ईरानी राष्ट्र ऐसी धमकियों से भयभीत नहीं है।” Israel Iran War के बीच अली खामेनेई की ये प्रतिक्रिया सुर्खियां बटोर रही है और जंग के विकराल रूप को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।
Israel Iran War के बीच तीसरे विश्व युद्ध की आहट तेज!
ये लगभग स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका अब इजरायल की ओर से फ्रंटफुट पर आकर इजरायल ईरान वॉर में हिस्सा लेना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरानी आसमान पर US का कंट्रोल हो गया है और उन्हें पता है कि अली खामेनेई कहां छिपे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे जब चाहें खामेनेई को मार सकते हैं। ये दर्शाता है कि अमेरिका किस कदर Israel Iran War में एंट्री मारने को इच्छुक है। हालांकि, अमेरिका की व्याकुलता से तीसरे विश्व युद्ध की आहट तेज हो गई है। ईरान अपडेट के एक्स हैंडल से दावा किया गया है कि “यदि अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा।” ऐसे में ये स्पष्ट है कि Israel Iran War अब भयानक रूप धारण कर त्रासदी के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। इसका हासिल क्या होगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा।