Itamar Ben Gvir: इजरायली रक्षा मंत्री के एक दौरे ने मिडिल इस्ट के समीकरण को फिर बदल दिया है। दरअसल, इतामार बेन गिविर आनन-फानन में अल-अक्सा मस्जिद पहुंच गए। उनके इस दौरे का विरोध तमाम इस्लामिक राष्ट्र कर रहे हैं। फिलिस्तिनी संगठनों ने तो इजरायली रक्षा मंत्री के मस्जिद दौरे के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। इतना ही नहीं, Itamar Ben Gvir के दौरे पर पाकिस्तान भी तमतमा उठा है। शहबाज शरीफ ने बकायदा लंबा-चौड़ा एक्स पोस्ट जारी कर इसकी निंदा की है। मालूम हो कि बेन गिविर पहले भी गाजा पर परमाणु बम गिराने की धमकी देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। यहि वजह है एक बार फिर गाजा से जारी तनातनी के बीच इजरायली रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
गाजा में परमाणु बम दागने की सलाह दे चुके Itamar Ben Gvir के मस्जिद दौरे पर उबाल
पीएम नेतन्याहू के बेहद करीबी माने जाने वाले इजरायली रक्षा मंत्री का अल-अक्सा मस्जिद पहुंच जाना दुनिया को खटक रहा है। इजरायल-गाजा के बीच जारी तनाव के दौर में इतामार बेन गिविर पहले भी गाजा पर परमाणु बम दागने की सलाह दे चुके हैं। यही वजह है कि उनका अल-अक्सा मस्जिद जाना दुनिया को खटक रहा है। फिलिस्तिनी संगठनों ने तो इसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए Itamar Ben Gvir का जमकर विरोध किया। विरोध खूनी संघर्ष के रूप में बदल गया और संगठन व इजरायली सुरक्षा बलों के बीचट झड़प हो गई। इसमें कई लोग हताहत हुए। फिलिस्तीनियों ने बेन-गिविर के मस्जिद दौरे को अस्वीकार्य बताते हुए इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात है। मामले को तुल पकड़ता देख पीएम नेतन्याहू भी फ्रंटफुट पर आए और उन्होंने गाजा में स्थिति नियंत्रित करने की बात कही है।
अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे बेन-गिविर, तो तमतमा उठा पाकिस्तान!
मिडिल इस्ट से इतर एशिया में भी इजरायली रक्षा मंत्री के अल-अक्सा मस्जिद दौरे की खूब चर्चा है। इसी बीच पाकिस्तान से भी इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। पीएम शहबाज शरीफ ने Itamar Ben Gvir के मस्जिद दौरे का विरोध किया है।
शहबाज शरीफ का कहना है कि “हम इसकी निंदा करते हैं। इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक के विरुद्ध यह अपवित्रता न केवल दुनिया भर के मुसलमानों का अपमान है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवता की सामूहिक चेतना पर भी सीधा हमला है। कब्जा करने वाली शक्ति द्वारा इस तरह के व्यवस्थित उकसावे, और साथ ही विलय के बेतहाशा आह्वान, शांति की संभावनाओं को खतरे में डालते हैं। इजराइल की हरकतें जानबूझकर फिलिस्तीन और व्यापक क्षेत्र में तनाव को भड़का रही हैं, जिससे मध्य पूर्व और अधिक अस्थिरता और संघर्ष की ओर बढ़ रहा है।”
पाकिस्तानी पीएम आगे कहते हैं कि “हम युद्धविराम, सभी आक्रामक कृत्यों की समाप्ति और एक विश्वसनीय शांति प्रक्रिया की बहाली के अपने आह्वान को दोहराते हैं।” इससे इतर भी दुनिया के तमाम अन्य देशों में Itamar Ben Gvir के मस्जिद दौरे का विरोध हो रहा है।