Asim Munir: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है। इनसे बचने के लिए वह दुनिया भर में हाथ फैलाए घूम रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान गीदड़-भभकी देने से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का आया है। जिसमें वह सीधे तौर पर भारत समेत अन्य देशों को धमकी देते नजर आ रहा है। मुनीर अमेरिका की धरती से ‘परमाणु युद्ध’ की चेतावनी दे रहा है। मुनीर ने धमकी दी कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में Pakistan को अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह “आधी दुनिया” को अपने साथ ले डूबेगा। मुनीर ने ये बातें अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के टाम्पा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख Asim Munir ने भारत को दी धमकी
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सिंधु नदी पर भारत द्वारा बनाए गए किसी भी बुनियादी ढाँचे को नष्ट करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि Pakistan के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। इस बीच, मुनीर ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात की और कहा कि नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने से 25 करोड़ लोगों को भुखमरी का खतरा हो सकता है। Asim Munir ने कथित तौर पर कहा, “हम भारत द्वारा बाँध बनाने का इंतज़ार करेंगे, और जब वह बाँध बना लेगा, तो हम 10 मिसाइलें दागेंगे। सिंधु नदी India की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।”
दो महीने में दूसरी बार अमेरिका दौरे पर Asim Munir
मालूम हो कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी पिछली यात्रा के दौरान, 18 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित लंच में उन्हें आमंत्रित किए जाने की खबरें आई थीं। इस यात्रा के दौरान, वह नोबेल पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम की सिफारिश करते देखे गए थे। जानकारी हो कि यह पहली बार है जब अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ खुली परमाणु धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बयान कथित तौर पर व्यवसायी अदनान असद ने Asim Munir के लिए आयोजित एक रात्रिभोज के दौरान दिया। अदनान असद के बारे में कहा जाता है कि वह टाम्पा में मानद वाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें: ICMAI CMA June 2025 Result: आईसीएमएआई सीएमए जून सत्र का रिजल्ट जारी, इतने उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखें रिजल्ट