Home ख़ास खबरें Asim Munir: बगैर तख्तापलट ही मुल्क पर राज करेंगे मुल्ला मुनीर! आवाम...

Asim Munir: बगैर तख्तापलट ही मुल्क पर राज करेंगे मुल्ला मुनीर! आवाम की छाती पर मूंग दलने जा रही शहबाज शरीफ हुकूमत, मूल जरूरतें हवा-हवाई

Asim Munir: पाकिस्तानी हुकूमत सेना प्रमुख के पद को संवैधानिक कर कार्यक्षेत्र बढ़ाने की जुगत में है। ऐसा होते ही मुल्ला मुनीर बगैर तख्तापटल के पाकिस्तान पर राज करना शुरू कर देंगे।

Asim Munir
Picture Credit: गूगल (पीएम शहबाज शरीफ & आसिम मुनीर - सांकेतिक तस्वीर)

Asim Munir: अपने आवाम की मूल जरूरतों की पूर्ति से पल्ला झाड़ चुके पीएम शहबाज फिर एक बार कट्टरपंथी मुनीर का कद बढ़ाने की सोच रहे हैं। बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी हुकूमत एक अहम संवैधानिक संशोधन करने की जुगत में है। इसके तहत सेना प्रमुख के पद को संवैधानिक बनाया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो आसिम मुनीर पाकिस्तान में सुपर पावर से लैस हो जाएंगे और बगैर तख्तापलट ही मुल्क पर राज करेंगे।

पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली हुकूमत ऐसा करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। ये एक ऐसा कदम है जो पाकिस्तानी आवाम की छाती पर मूंग दलने के बराबर है। जहां एक ओर करोड़ों की संख्या में आवाम भोजन, पानी और आश्रय जैसी मूल जरूरतों की पूर्ति की मांग पर अड़ी है। वहीं दूसरी ओर हुकूमत का सभी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ एक सेना प्रमुख के इर्द-गिर्द नाचना करना कई सवालों को जन्म देता है।

बगैर तख्तापलट ही मुल्क पर राज करेंगे Asim Munir!

पड़ोसी मुल्क में यूं तो सेना द्वारा हुकूमत को कब्जे में लेने का चलन आम है। हालांकि, आसिम मुनीर इस परिपाटी में बदलाव कर बगैर तख्लापलट किए मुल्क पर राज करने की तैयारी में कदम बढ़ा चुके हैं। खबरों की मानें पाकिस्तानी सरकार सेना प्रमुख का पद संवैधानिक करने की तैयारी में है। ऐसा होते ही आसिम मुनीर को वो तमाम शक्तियां मिल जाएंगी जो संवैधानिक पद पर बैठे सत्ताधीसों को मिलती हैं। ऐसी स्थिति में मुनीर का कार्यक्षेत्र बढ़ेगा और वे मुल्क पर ठाठ से राज करने का काम करेंगे।

आवाम की छाती पर मूंग दलने जा रही पाकिस्तानी हुकूमत!

जहां एक ओर पाकिस्तान में करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना चुनौती है। वहां पाकिस्तानी हुकूमत सेना प्रमुख आसिम मुनीर के इर्द-गिर्द नाच रही है। रोजी-रोटी, आश्रय, पेय जल आदि के लिए दर-दर भटक रही हुकूमत की परवाह किए बगैर पीएम शहबाज शरीफ मुल्ला मुनीर का कद बढ़ाते नजर आ रहे हैं। सेना प्रमुख के पद के संवैधानिक बनाकर मुनीर के अधिकारों में इजाफा करने की योजना इसी जुगत का हिस्सा है। ऐसे में ये तय है कि पाकिस्तानी हुकूमत के लिए आवाम की मूल जरूरतें हवा-हवाई के समान हैं और मुनीर का कद ज्यादा जरूरी है। ये ऐसा कदम है जो आवाम की छाती पर मूंग दलने के समान है।

Exit mobile version