Home ख़ास खबरें Pakistan Nuclear Test: बेनकाब हुई मुनीर एंड कंपनी! परमाणु परीक्षण पर डोनाल्ड...

Pakistan Nuclear Test: बेनकाब हुई मुनीर एंड कंपनी! परमाणु परीक्षण पर डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे से खुली पाकिस्तानी हुकूमत की पोल, भारत अलर्ट

Pakistan Nuclear Test पर पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार के दौरान मुनीर एंड कंपनी की पोल खोलते हुए पाकिस्तान में परमाणु हथियारों का परीक्षण होने की बात कही है।

Pakistan Nuclear Test
Picture Credit: गूगल (आसिम मुनीर & डोनाल्ड ट्रंप - सांकेतिक तस्वीर)

Pakistan Nuclear Test: पड़ोसी मुल्क की हुकूमत एक बार फिर बेनकाब हो गई है। सीबीएस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुनीर एंड कंपनी की पोल खोलते हुए बड़ा दावा किया है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से छुपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान से इतर रूस, चीन और उत्तर कोरिया भी परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं।

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े दावे ने दुनिया में सनसनी मचा दी है। आतंक को पनाह देने वाली पाकिस्तानी हुकूमत द्वारा परमाणु हथियारों का परीक्षण से जुड़ा दावा सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पहले से ही परमाणु हथियार से लैस पड़ोसी मुल्क के और परीक्षण करने से भारत अलर्ट पर है और हर पहलुओं की बारीक निगरानी कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे ने खोली Pakistan Nuclear Test की पोल!

यदि सच में पड़ोसी मुल्क छिप-छिपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है, तो मुनीर एंड कंपनी की पोल अब खुल गई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि “पाकिस्तान पूरी दुनिया से छुपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है।” अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि पाकिस्तान से इतर रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश भी परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। हालांकि, उनके पास रिपोर्टर नहीं हैं, इसलिए वे इस बारे में बात नहीं करते।” प्रेसिडेंट ट्रंप का ये दावा मुनीर एंड कंपनी के नापाक इरादों को बेनकाब करता है।

परमाणु हथियारों के परीक्षण पर बेनकाब हुई मुनीर एंड कंपनी

मुनीर एंड कंपनी परमाणु हथियारों के परीक्षण से जुड़े मुद्दे पर पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। यदि वास्तव में पीएम शहबाज और आसिम मुनीर दुनिया से नजरें छिपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, तो उनके नापाक इरादें बेनकाब हो चुके हैं। अमेरिका जाकर अपने हितों को साधने की तमाम कोशिश कर चुके आसिम मुनीर के लिए भी प्रेसिडेंट ट्रंप का बयान बड़ा झटका है।

जो मुनीर खुद को अमेरिका की हिमायती के तौर पर देख रहे थे। प्रेसिडेंट ट्रंप ने उन्हें एक झटके में कटघरे में खड़ा कर दिया है। रूस, चीन और उत्तर कोरिया के साथ पाकिस्तान भी अब दुनिया की निगाहों पर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि परमाणु हथियारों के परीक्षण से जुड़े मुद्दे पर घिर चुकी पाकिस्तानी हुकूमत आगे क्या करती है।

Exit mobile version