Bondi Beach Shooting: अंधाधुंध फायरिंग में जान गवाने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। इसी बीच सिडनी शूटिंग एक्सीडेंट का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। खबरों की मानें तो हमलावर पिता-पुत्र के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे और हनुक्का पर्व की पहली रात को ही मशहूर बोंडी बीच पर जाकर यहुदी समुदाय को निशाना बना लिया। इस घटना में अब तक 15 मासूमों की मौत की खबर है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने साफ किया है कि सिडनी के न्यू साउथ वेल्स इलाके में हुई ये घटना बेहद दुखद है। इसमें शामिल दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में ये स्पष्ट है कि मासूमों की जान लेने वालों की कब्र खुदनी तय है। पुलिस तत्परता के साथ इस मामले में कार्रवाई को रफ्तार देते हुए जांच कर रही है।
सिडनी Bondi Beach Shooting का पाकिस्तानी कनेक्शन!
न्यू साउथ वेल्स की पुलिस पुरी तत्परता के साथ फायरिंग एक्सीडेंट की जांच में जुट गई है। स्थानीय पुलिस कमिश्नर एम लेनयन के मुताबिक सिडनी के बोंडी बीच पर स्थित आर्चर पार्क में शाम करीब 6 बजकर 47 मिनट पर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की चपेट में आने से अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है। खबरों की मानें तो जिस पिता-पुत्र ने बोंडी बीच पर गोलीबारी की वो पाकिस्तानी नागरिक थे। दोनों की पहचान क्रमश: अकरम और नवीद के रूप में हुई है। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और सारे कयासों पर विराम लगे।
दर्जनों मासूमों की जान लेने वालों की खुदेगी कब्र!
चर्चित पर्व हनुक्का के पहली रात हुई गोलीबारी की चपेट में आने से 15 लोगों के मौत ही खबर है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया से लेकर विश्व के अन्य तमाम देशों में आतंकवादियों के प्रति रोष बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी साफ कर दिया है कि बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। ऐसे मेंये तय है कि योजना बनाने वाले चाहें जहां तक छिपे हों, समय के साथ दोषियों की कब्र खुदनी तय है।






