सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBLA ही नहीं, दो और बलूची संगठन Pakistan के लिए बने सिरदर्द!...

BLA ही नहीं, दो और बलूची संगठन Pakistan के लिए बने सिरदर्द! हौसला देख जंग-ए-मैदान छोड़ भाग उठेंगे कायर Asim Munir

Date:

Related stories

Balochistan News: दमन और क्रूरता से उब चुका बलूचिस्तान अब पूरी तरह से स्वतंत्रता की राग अलाप रहा है। इसी फेहरिस्त में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) समय-समय पर पाकिस्तानी सेना से लोहा लेती रहती है। इस क्रम में दो और बलूची संगठन जुट गए हैं जो पाकिस्तानी हुक्मरानों और सेना प्रमुख Asim Munir के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के रूप में सामने आए ये दोनों संगठन आत्मविश्वास से इतना लबरेज हैं कि इनके हौसले देख पाकिस्तानियों का पसीना छूट सकता है। PM शहबाज शरीफ के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी इन दोनों बलूची संगठनों का हौसला देख हैरान हो सकते हैं। (Balochistan News)

पाकिस्तान का खटिया खड़ा करने में माहिर है BLA!

ऐसे कई मौके सामने आए जब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान को अपना लोहा मनवा दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष के दौर को याद कीजिए कैसे BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाकर दर्जनों सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। बीते 22 जून की बात है जब BLA के लड़ाकों ने कलात के कोहक इलाके में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आईईडी का इस्तेमाल करके हमला किया और कई सैनिकों को मार गिराया। इससे पूर्व भी जाफर एक्सप्रेस पर हमला करना हो या वजीरिस्तान में पाकिस्तान के लिए चुनौती बनना। BLA कई दफा पाकिस्तान के समक्ष अपना लोहा मनवा चुका है। ऐसी स्थिति में दो अन्य बलूची संगठन BLF और BRG का पड़ोसी मुल्क के खिलाफ मोर्चा खोलना आसिम मुनीर के लिए काल है।

BLF और BRG का हौसला जानकर जंग-ए-मैदान छोड़ भाग उठेंगे Asim Munir!

बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ये दो ऐसे संगठन हैं जिनके लड़ाके जीवन-मरण की मोह भूलकर जंग-ए-मैदान में उतरते हैं। सिर पर कफन बांधे जंग को आतुर BLF और BRG का लक्ष्य बलूचिस्तान को स्वतंत्र घोषित कराना है। BLF ने 20 जून को लिंगासी, ग्वादर, अवारन और केच जिलों में हमला करके अपने हौसले का उदाहरण दे दिया है। वहीं BRG की ओर से भी Pakistan के नसीराबाद में हुआ हमला दर्शाता है कि बलूची संगठनों के इरादे स्पष्ट हैं। बलूचिस्तान के ये दोनों संगठन अब बीएलए के साथ आसिम मुनीर और पीएम शहबाज के लिए नई चुनौती पेश करते हुए सिरदर्द बनेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories