Balochistan-Pakistan News: बलूच लड़ाकों ने एक बार फिर कट्टरपंथी मुनीर सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऑपरेशन ‘BAAM’ के तहत बलूची लड़ाके पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस दिशा में डीप स्टेट के खिलाफ मुहिम चलाकर BLA ने दर्जनों पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नक्शे से मिटा दिया है। पाकिस्तान में पंजगुर, सुरब, केच और खारन समेत कुल 17 जगहों पर विस्फोट हुआ है। इस बलूची हमले में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है।
मालूम हो कि इससे पूर्व बलोचिस्तान में जीशान जहीर समेत अन्य कई बलूची कार्यकर्ताओं को निशाने पर लिया गया था। कई बलूची एक्टिविस्ट को पाकिस्तानी सेना ने क्रूरता से मार गिराया था। इसके बदले BLA ने अब ‘स्वतंत्र बलोचिस्तान’ का नारा देते हुए आसिम मुनीर और PM शहबाज के होश उड़ाने की ठान ली है। इसी दिशा में हमलों का दौर शुरू हुआ है।
BLA ने एक साथ दर्जनों पाकिस्तानी ठिकानों को नक्शे से मिटाया!
जवाबी कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए बलूची लड़ाकों ने पाकिस्तानियों के होश उड़ा दिए हैं।
ऑपरेशन ‘BAAM’ के तहत बीएलए और बीएलएफ जैसे संगठन ने पाकिस्तान अधिकृत बलोचिस्तान के कई इलाकों में बमबारी की है। इसके तहत दर्जनों सरकारी आवासों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आसिम मुनीर और PM शहबाज को बड़ा झटका देते हुए बलूच लड़ाकों ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नक्शे से मिटा दिया है। खबर है कि बलोचिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कोर के कई जवान हताहत हुए हैं।
दावा किया जा रहा है कि आर्थिक तंगी और आंतरिक क्लेश की मार झेल रहे पाकिस्तान को इस बलूची हमले के कारण काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। BLA का दावा है कि पाकिस्तान के खिलाफ जारी ऑपरेशन मकरान तट से कोह-ए-सुलेमान पहाड़ों तक फैला हुआ था, जो संगठन के बढ़ते दायरे को दर्शाता है।
Balochistan में जुल्म की सीमा लांघ रही थी मुनीर सेना!
इसकी तस्दीक कई बलूची कार्यकर्ताओं के कथित अपहरण और फिर हत्या के बाद की गई। दरअसल, बीते दिनों चर्चित बलूची एक्टिविस्ट जीशान जहीर का शव मिलने के बाद से सनसनी मची थी। BLA समेत अन्य बलूची संगठनों का दावा था कि पाकिस्तानी सेना अब बलूच लड़ाकों पर जुल्म बढ़ा रही है और अपहरण कर उन्हें मौत की घाट उतारा जा रहा है।
इसके ठीक बाद BLA, BLF और BRG जैसे बलूची संगठनों ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया। स्वतंत्र बलोचिस्तान की मांग करने वाले संगठनों ने साफ तौर पर कहा था कि अब पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाएगा। इसी क्रम में पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत और पंजगुर, सुरब, केच और खारन जैसे इलाकों में हुए विस्फोट को अहम बताया जा रहा है। बलूची हमलों के बाद पाकिस्तान में धुआं-धुआं की स्थिति है और लोगों के बीच खौफ का एक नया मंजर बैठ गया है।