Brazil Defence Deal: दुनिया में भारतीय सेना की वीरता ऐसी सुर्खियों में है जिसे सुन दुश्मनों के पैरों तले जमीन खिसक जाए। इसकी खास वजह है ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निर्मित किए जा रहे दमदार हथियार। Make in India का दबदबा दुनिया में इस कदर बढ़-चढ़कर वाहवाही लूट रहा है कि ब्राजील डिफेंस डील के लिए भारत की ओर आकर्षित है। पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ‘आकाश’ डिफेंस सिस्टम और गरुड़ तोप का दबदबा इस कदर बढ़ा है कि दुनिया अब सलामी पेश कर रही है। इसी क्रम में Brazil Defence Deal के तहत इन दोनों स्वदेशी हथियारों को अपनी सेना के बेड़े में शामिल करना चाहता है। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है।
भारत के साथ Brazil Defence Deal को हुआ तैयार!
विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के आधार पर एक रिपोर्ट सुर्खियों में है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील डिफेंस डील के लिए भारत से अप्रोच कर रहा है। स्वदेशी ‘आकाश’ डिफेंस सिस्टम और गरुड़ तोप में ब्राजील ने दिलचस्पी प्रदर्शित की है। ब्राजील में आयोजित होने वाले BRICS Summit से पहले मेजबान देश का भारत में निर्मित हथियारों में दिलचस्पी प्रदर्शित करना कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। Brazil Defence Deal को लेकर चल रही सुगबुगाहट ये दर्शाती है कि ‘मेक इन इंडिया’ की गूंज दूर दुनिया तक पहुंच रही है। ब्राजील ने रक्षा विनिर्माण उद्योगों में भारत के साथ संयुक्त उद्यम और सह-विकास का भी प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा ब्राजील भारत के साथ संयुक्त उद्यम में रक्षा उद्योगों के निर्माण और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास तथा सह-विकास प्रणालियों में भी रुचि रखता है।
Pakistan को धूल चटाने में ‘आकाश’ डिफेंस सिस्टम की भूमिका
उस दौर को याद कीजिए जब पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच भीषण युद्ध छिड़ा था। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात व पंजाब के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, सीमा पर सुरक्षा में तैनात ‘आकाश’ एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मनों के मिसाइलों और मंसूबों को हवा में ही तहस-नहस कर दिया था। उस दौरान ‘आकाश’ डिफेंस सिस्टम की खूब चर्चा हुई थी जिसने पाकिस्तान को धूल चटाने में भरपूर योगदान दिया था। यही वजह है कि दुनिया में स्वदेशी हथियारों का दबदबा बढ़ा और आज भारत के साथ Brazil Defence Deal के लिए उत्सुक है। ये डील वैश्विक पटल पर भारत की साख और मजबूत करेगी और दबदबा बढ़ेगा।