सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमविदेशCanada में एक बार फिर भारतीय लोगों पर जुल्म, टीनेजर्स से इंडियन...

Canada में एक बार फिर भारतीय लोगों पर जुल्म, टीनेजर्स से इंडियन कपल को जान से मारने की धमकी दी; जानें क्या है पूरा मामला

Date:

Related stories

Canada: कनाडा में पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीय लोगों के साथ दुर्व्यहार की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कनाडा में सरकार बदल गई, मगर भारतीय लोगों के साथ हो रहे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न में कमी नहीं आई है। ताजा मामला एक बार फिर कनाडा के लोगों में भारतीयों के प्रति नफरत जाहिर करता है। कनाडा के पीटरबरो के लैंसडाउन प्लेस मॉल में पार्किंग में कुछ टीनेजर्स ने इंडियन कपल को परेशान किया और कई अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही भारतीय कपल को जान से मारने की धमकी दी।

Canada में भारतीय कपल के साथ टीनेजर्स ने किया बुरा बर्ताव

‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 29 जुलाई 2025 को कनाडा के पीटरबरो के लैंसडाउन प्लेस मॉल में हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के पीटरबरो में यह झगड़ा तब शुरू हुआ, जब एक भारतीय कपल ने अपनी गाड़ी को हुए नुकसान को लेकर कुछ टीनेजर्स से बहस की। इसके बाद युवाओं ने इंडियन कपल के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

कनाडा की हालिया घटना का सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘X Case Files’ अकाउंट से इस घटना की वीडियो साझा की गई है। वीडियो में एक पिकअप ट्रक में तीन युवकों को कपल की कार को रोकते हुए और गालियां, जातिगत गालियां और अश्लील ताने देते हुए दिखाया गया है। वहीं, पोस्ट में बताया गया है कि Canada में भारतीय कपल के साथ दुर्व्यहार करने के बाद इस घटना में शामिल तीनों युवकों को उनकी स्थानीय हॉकी टीम एलयूजी स्पोर्ट्स पीटरबरो से निलंबित कर दिया गया है।

कनाडा की पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Canada के पीटरबरो मामले की जांच कर रहे पीटरबरो पुलिस ने कावर्था लेक्स से एक 18 साल के युवक को गिरफ्तार किया। उस पर जान से मारने या शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया। फिलहाल टीनेजर को एक अंडरटेकिंग पर रिहा कर दिया गया और उसे 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है। पुलिस प्रमुख स्टुअर्ट बेट्स ने कहा, ‘जिसने भी इस मामले का वीडियो देखा है, वह समझ जाएगा कि इस प्रकार का व्यवहार हमारे समुदाय में या किसी भी समुदाय में स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि कनाडा में रह रहे भारतीयों के साथ दुर्व्यहार के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories