Cancer Vaccine: हर साल कैंसर की वजह से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान चली जाती है। तमाम तरह के इलाज के बाद भी लोग दुनिया को अलविदा कह देते है, लेकिन अब संघीय चिकित्सा एवं जैविक एजेंसी (FMBA) के अनुसार, रूसी वैज्ञानिकों ने एक नया कैंसर टीका विकसित किया है जिसका ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, और इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में कैंसर से लाखों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। mRNA-बेस्ड इस Cancer Vaccine ने सभी प्रीक्लिनिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पार कर लिया है जिससे इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता साबित हो गई है।
Cancer Vaccine मरीजों के लिए साबित होगा वरदान
जानकारी के मुताबिक एंटरोमिक्स नामक यह टीका mRNA तकनीक पर आधारित है। यही तरीका कुछ कोविड-19 टीकों में भी इस्तेमाल किया गया है। कमज़ोर वायरस का इस्तेमाल करने के बजाय, mRNA टीके शरीर की कोशिकाओं को ऐसे प्रोटीन बनाना सिखाते हैं जो कैंसर कोशिकाओं के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय करते हैं। स्क्वोर्त्सोवा ने कहा कि वैक्सीन ने वर्षों का शोध पूरा कर लिया है, जिसमें तीन साल के आवश्यक प्रीक्लिनिकल परीक्षण भी शामिल हैं। बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड्स, धूम्रपान-शराब और वायु प्रदूषण के कारण कैंसर का जोखिम लगातार बढ़ता जा रहा है।
कैंसीर वैक्सीन की कीमत जान उड़ जाएंगी नींंद
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस Cancer Vaccine की कीमत करीब 2 से 2.5 लाख की हो सकती है। हालांंकि डीएनपी इंंडिया इसकी पुष्टि नहींं करता है। वहीं अगर यह काम करती है, तो पूरी दुनिया मेंं लाखोंं जिंंदगियांं बचाई जा सकेंंगी। इस टीके का पहला फोकस कोलोरेक्टल कैंसर पर होगा, जो बड़ी आंत का कैंसर है। परीक्षणों से पता चला कि बार-बार खुराक देने पर भी यह टीका सुरक्षित था और अत्यधिक प्रभावी था। कुछ मामलों में, कैंसर के प्रकार के आधार पर, ट्यूमर 60% से 80% तक सिकुड़े या धीरे-धीरे बढ़े।