रविवार, जनवरी 11, 2026
होमख़ास खबरेंDonald Trump: रूस और चीन को पीछे छोड़ने की जंग! वेनेजुएला में...

Donald Trump: रूस और चीन को पीछे छोड़ने की जंग! वेनेजुएला में तेल भंडार के बाद ग्रीनलैंड के अनमोल खजाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की पैनी नजर; जानें खबर

Date:

Related stories

Donald Trump: अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है। यह तो आप जानते होंगे, मगर शक्तिशाली देश किस तरह से विश्वभर में अपना वर्चस्व दिखाता है और फिर उसे तमाम देशों पर लागू करता है। ये आपने वेनेजुएला पर किए गए एक्शन से देख और समझ लिया होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना काफी बड़ी है। ‘Reuters’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक चौंकाने वाला बयान देकर अपने भविष्य के प्लान को जगजाहिर कर दिया है। अमेरिकी प्रमुख ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

Donald Trump ने वेनेजुएला के बाद ग्रीनलैंड पर साफ किया अपना रुख

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में फायदा उठाने की सोच रहे तेल कंपनियों के एग्जीक्यूटिव्स के साथ व्हाइट हाउस की मीटिंग में कहा, “हम ग्रीनलैंड पर कुछ करने जा रहे हैं, चाहे उन्हें यह पसंद हो या न हो।” उन्होंने कहा, “मैं एक डील करना चाहता हूं, आप जानते हैं, आसान तरीके से। लेकिन अगर हम इसे आसान तरीके से नहीं करेंगे, तो हम इसे मुश्किल तरीके से करेंगे।”

ट्रंप ने कहा, “आर्कटिक में रूस और चीन की बढ़ती मिलिट्री एक्टिविटी को देखते हुए मिनरल से भरपूर इस आइलैंड पर कंट्रोल करना अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है। हम रूस या चीन को ग्रीनलैंड पर कब्जा नहीं करने देंगे। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो वे यही करेंगे। इसलिए हम ग्रीनलैंड के साथ कुछ करेंगे, चाहे अच्छे तरीके से या अधिक मुश्किल तरीके से।”

डोनाल्ड ट्रंप पहले भी दिखा चुके हैं ग्रीनलैंड पर अपनी दिलचस्पी

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं भी डेनमार्क का फैन हूँ, मुझे आपको यह बताना होगा। और आप जानते हैं, वे मेरे साथ बहुत अच्छे रहे हैं। लेकिन आप जानते हैं, सिर्फ इसलिए कि 500 ​​साल पहले उनकी एक नाव वहां उतरी थी, इसका मतलब यह नहीं है कि वह जमीन उनकी हो गई।”

मालूम हो कि अमेरिकी प्रेसिडेंट अपने पहले कार्यकाल में भी डेनमार्क खरीदने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा चुके हैं। हालांकि, बताया जाता है कि डेनमार्क ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। ऐसे में अब ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर इसे दोहराया है। मगर ग्रीनलैंड पर ट्रंप की पैनी नजर बनी हुई है।

ग्रीनलैंड के पास मौजूद है कई सारे खजाने

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड के पास एक नहीं, बल्कि कई तरह के अनमोल खजाने उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्रीनलैंड के पास कई तरह के रेअर अर्थ खनिज, ग्रेफाइट और लीथियम का अनगिनत भंडार है। साथ ही इस आइसलैंड पर कच्चे तेल की भी अच्छी मात्रा होने की उम्मीद है। अगर ये सब कुछ अमेरिका के कब्जे में आ गया, तो अमेरिका का प्रभुत्व दुनिया में और भी विशाल हो जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप इस अनमोल खजाने को पाने के लिए किस हद तक और कब बड़ा कदम उठाते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories