Donald Trump: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की कमान संभाली तब से ही एक बात काफी चर्चाओं में बनी हुई है, कि क्या अमेरिका राष्ट्रपति को नोबेल पुरस्कार चाहिए। बता दें कि ट्रंप का ये आखिरी कार्यकाल है। वह चाहते है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाए। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भी Donald Trump को नोबेल पुरस्कार देने की बात कही थी। वहीं अब इजरायल-ईरान युद्ध में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीजफायर को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है, जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल है कि पहले युद्ध शुरू करवाया और अब युद्धविराम, यानि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति नोबेल पुरस्कार लेकर ही मानेंगे। क्योंकि इससे पहले ट्रंप लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का क्रेडिट लेते है। हालांकि भारत इसे हमेशा नकारता है।
इजरायल ईरान युद्ध के बीच Donald Trump की ने दी अहम जानकारी
आपको बता दें कि Donald Trump ने अपने एक्स हैंडल ट्रुथ सोशल से एक पोस्ट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि “ईरान ने आधिकारिक तौर पर हमारे द्वारा उनके परमाणु प्रतिष्ठानों को नष्ट करने पर बहुत ही कमज़ोर प्रतिक्रिया दी है, जिसकी हमें उम्मीद थी, और हमने बहुत प्रभावी ढंग से इसका जवाब दिया है। 14 मिसाइलें दागी गईं – 13 को गिरा दिया गया, और 1 को “छोड़ दिया गया”, क्योंकि यह एक गैर-खतरनाक दिशा में जा रही थी। मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुँचा, और शायद ही कोई नुकसान हुआ हो।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इसे अपने “सिस्टम” से बाहर निकाल दिया है, और उम्मीद है कि आगे कोई नफ़रत नहीं होगी। मैं ईरान को हमें पहले से सूचना देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिससे किसी की जान नहीं गई, और कोई भी घायल नहीं हुआ। शायद ईरान अब क्षेत्र में शांति और सद्भाव की ओर बढ़ सकता है, और मैं उत्साहपूर्वक इज़राइल को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूँगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद”!
क्या नोबल पुरस्कार लेकर ही मानेंगे डोनाल्ड ट्रंप
गौरतलब है कि Donald Trump का राष्ट्रपति के तौर पर यह आखिरी कार्यकाल है। वहीं बीते 2 महीने से अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कई देशों के बीच की दूरी मिटाने में लगे है, मानों की वह नोबेल पुरस्कार पाना चाह रहे हो। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ने के बाद उन्होंने दावा किया था की पाक और भारत के बीच सीजफायर कराने में ट्रंप ने मध्यस्ता की, वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इससे पहलेे पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की वकालत की थी। अगर ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर हो जाता है, तो दुनिया में यह मैसेज जरूर जाएगा, कि ट्रंप ने इ युद्ध को रोक दिया है।