Home ख़ास खबरें Donald Trump का बदला रुख! नए टैरिफ पर Mexico के बाद Canada...

Donald Trump का बदला रुख! नए टैरिफ पर Mexico के बाद Canada को दी सहूलियत, क्या भारत के हिस्से भी आएगा राहत?

बदले अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने नए टैरिफ पर कनाडा को राहत दे दी है। मेक्सिको के बाद राष्ट्रपति द्वारा कनाडा को दी गई राहत कई मायनो में खास है। अब सबकी नजरें भारत पर टिकी हैं कि क्या पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती काम आएगी और भारत को क्या टैरिफ में छूट मिलेगी।

Donald Trump
Picture Credit: गूगल (डोनाल्ड ट्रंप & जस्टिन ट्रूडो- सांकेतिक तस्वीर)

Donald Trump: सियासी उथल-पुथल की गवाह बनी कनाडा के लिए लंबे समय बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद Canada को भी नए टैरिफ पर राहत प्रदान की है। Donald Trump ने सधे अंदाज में कनाडा से कुछ आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ को अगले एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। Mexico के बाद आर्थिक तंगी की मार झेल रहे कनाडा को मिली ये सहूलियत कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रही है। विशेषज्ञ इसे America की कुटनीति का हिस्सा बता रहे हैं। हालांकि, सहूलियत तो सहूलियत है और इसका लाभ कनाडा को मिलेगा। अब सवाल ये है कि क्या भारत के हिस्से भी डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राहत मिलेगी। इसका पुख्ता जवाब क्या होगा ये ट्रंप ही जानें, लेकिन कयासबाजी के आधार पर कई सारी बातें कही जा रही हैं जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।

क्या अमेरिकी टैरिफ पर भारत के हिस्से भी आएगा राहत?

अमेरिका की मांग है कि दोनों देशों के बीच व्यापार किए जाने वाले सभी उत्पादों पर शून्‍य शुल्क व्यवस्था हो। इसमें कृषि उत्पादों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में यदि डोनाल्ड ट्रंप शासन की बात भारत मान ले, तो भारत को टैरिफ से छूट मिल सकती है। पर क्या ये करना आसान होगा। बता दें कि भारत, अमेरिका की इस मांग पर शायद ही कभी हामी भरे। हालांकि, संभावनाएं अपार हैं और यदि भारत की ओर से इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाए गए, तो टैरिफ वॉर की नौबत ही समाप्त हो जाएगी। फिलहाल Donald Trump के आदेश लागू होने से पहले दोनों देशों के आला अधिकारी इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ को लेकर क्या निष्कर्ष निकलता है? क्या भारत के हिस्से भी सहूलियत आएगी, ये देखना सबसे दिलचस्प होगा।

Mexico के बाद Canada के प्रति Donald Trump का नरम रुख!

बदले मंजर और बदले समीकरण को लगभग मात देते डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना अंदाज बदला है। ट्रंप ने ट्रेड वॉर से आर्थिक गिरावट की आशंकाओं के बीच कनाडा से कुछ आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया। मेक्सिको के बाद कनाडा के प्रति Donald Trump के नरम रुख की चर्चा जोरों पर है। गौर करने वाली बात है कि USMCA व्यापार समझौते का पालन करने वाले मेक्सिको से आयात को एक महीने के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ से बाहर रखा जाएगा।

Exit mobile version