Home ख़ास खबरें Donald Trump: ‘…अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता’, अमेरिकी...

Donald Trump: ‘…अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर की अपनी प्रशंसा; भारत और पाकिस्तान पर कही यह बात

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रोकने का क्रेडिट लिया। साथ ही टैरिफ को लेकर बड़ी बात कही।

Donald Trump
Donald Trump, Photo Credit: Google

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का क्रेडिट ले चुके हैं। मगर यह सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर टैरिफ पर बात करते हुए भारत और पाकिस्तान के मध्य जंग रोकने के लिए अपनी तारीफ की। ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी की टैरिफ धमकियों की वजह से ही दुनिया के कई देशों में शांति स्थापित हुई है। अमेरिकी की इस रणनीति के चलते ही सैंकड़ों अरब डॉलर की कमाई हुई है।

Donald Trump ने भारत और पाकिस्तान का नाम लेकर फिर दोहराया पुराना राग

जहां एक तरफ अभी भी भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने अपना गुनगान करते हुए कहा, ‘अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। सात विमानों को मार गिराया गया। मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था। हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ की वजह से हम शांतिदूत भी हैं।’

कई बार खुले तौर पर डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं यह बड़ा दावा

गौरतलब है कि अमेरिकी नेता डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान को लेकर इस तरह के दावे पहले भी कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी नेता ने 10 मई 2025 को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से घोषणा की थी कि अमेरिका के दखल की वजह से भारत और पाकिस्तान पूर्ण रूप से युद्ध विराम के लिए राजी हुए हैं। इसके बाद ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक तौर पर भारत और पाकिस्तान की जंग को रोकने का क्रेडिट लिया।

मालूम हो कि अगस्त 2025 से अमेरिकी ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया। इसके बाद से अभी तक भारत और अमेरिका के बीच तनाव का स्तर कम नहीं हुआ है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के झूठे दावों को भारत ने कई बार सिरे से खारिज कर दिया है।

Exit mobile version